GMCH STORIES

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सुनी रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं

( Read 1148 Times)

09 Nov 24
Share |
Print This Page

जैसलमेर, जिला कलक्टर प्रताप सिंह के निर्देशों की पालना में अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागड़िया ने ग्राम पंचायत कुछड़ी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी ने ग्राम पंचायत उण्डा में रात्रि चौपाल की एवं ग्रामीणों की धैर्य के साथ परिवेदनाएॅं सुनी एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण तत्परता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र की पानी, बिजली, चिकित्सा के साथ ही अन्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली एवं फीडबैक लिया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर बागड़िया ने कुछड़ी में रात्रि चौपाल के दौरान विशेष रुप से पानी-बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में पानी व बिजली की आपूर्ति सुचारु रुप से करावें। रात्रि चौपाल के दौरान मोहम्मदखंा एवं अन्य ग्रामीणजनों ने सड़क के किनारे पेड़ पौधों के कारण हो रही वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये बबूलों की कटाई कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। इस संबंध में उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि वे ग्राम पंचायत के माध्यम से बबूलों की कटाई करावें। इसी प्रकार रब्बूखां ने गांव में विद्युत वॉल्टेज की समस्या तथा अब्दुलखां ने छत्रेल से कुछड़ी लाईन का कार्य पूरा करवाने के सम्बन्ध में प्रार्थना-पत्र दिया। इस संबंध में उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को कुछड़ी में पर्याप्त वॉल्टेज विद्युत की सप्लाई करने के साथ ही 132 के.वी.लाईन का कार्य भी समय पर करवाने के निर्देश दिए।

रात्रि चौपाल में एएनएम कुलविन्दरजीत कोर ने उप स्वास्थ्य केन्द्र का पट्टा जारी कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। इस संबंध में तहसीलदार रामगढ़ को शीघ्र ही पट्टा जारी करवाने के निर्देश दिए। चौपाल के दौरान तहसीलदार महावीर सीलू, नायब तहसीलदार चुतरसिंह, सीएमएचओ डॉ. आर.के.पालीवाल, जिला शिक्षाधिकारी रामनिवास शर्मा, सहायक अभियंता जलदाय देवीलाल भील के साथ ही ग्रामीणजन उपस्थित थे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी ने फतेहगढ़ उपखण्ड के ग्राम पंचायत उण्डा में रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों की धैर्य के साथ परिवेदनाएॅं सुनी एवं समस्याओं से संबंधित एक-एक प्रार्थना-पर विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा भी की एवं समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में उण्डा के ग्रामीणों ने बिजली की अधिक कटौती एवं कम वॉल्टेज से हो रही विद्युत सप्लाई के संबंध में शिकायत की। इस संबंध मंे विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देश दिए कि वे इसकी जांच करावें एवं पर्याप्त वॉल्टेज के साथ विद्युत सप्लाई करें एवं यह सुनिश्चित करें कि कम से कम विद्युत कटौती हो। इसके साथ ही लोगों ने जल जीवन मिशन के कार्यो के प्रति असंतौष प्रकट किया तो जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कार्यो की जांच करें एवं समय पर उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य करावें। इसके साथ ही ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों ने विद्यालय में खेल मैदान की चार दिवारी कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। उन्होंने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभागीय समस्याओं के प्रति सजग रहे एवं समय पर सूचना मिलते ही समस्याओं का निस्तारण करें ताकि लोगों को जिला स्तर पर नहीं जाना पड़ें।

चौपाल में सरपंच पदमाराम ने रात्रि चौपाल के लिये जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया एवं कहा कि चौपाल की वजह से ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान भी हुआ। चौपाल में विकास अधिकारी फतेहगढ़ किशनसिंह, तहसीलदार शिव प्रसाद शर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी हरिसिंह चारण के साथ ही ग्रामीणजन एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही तहसीलदार भणियांणा ने भी ग्राम पंचायत पन्नासर में रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं सुनी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like