जैसलमेर, राजकीय/प्राईवेट औद्योगिक संस्थानों ¼ITI½ में प्रवेश सत्र 2024-25/26 के लिए संस्थान स्तर पर प्रवेश के लिये आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है।
संस्थान के अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि सत्र 2024-25 में राज्य की समस्त राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों ¼ITI**S½ में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद ¼NCVT½ एवं राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् ¼SCVT½ के योजनान्तर्गत विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया पश्चात रिक्त रहे स्थानों पर प्रवेश पोर्टल के माध्यम से सीधे ही संस्थान स्तर पर प्रवेश होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाईन फार्म आमंत्रित किय जाने है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in/E-Mitra कियोस्क के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 निर्धारित है तथा आवेदन फॉर्म का प्रिंट एवं योग्यता संबंधी आवश्यक दस्तावेज यथा कक्षा 8 वीं एवं कक्षा 10 वीं की अंकतालिका तथा अन्य प्रमाण-पत्र, फोटो, आधार कार्ड के साथ संस्थान में व्यक्तिगत रुप से प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2024 को दोपहर 02ः00 बजे तक निर्धारित है। इसके बाद दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11ः00 बजे ये मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि प्रवेश के लिए विभिन्न व्यवसायों की प्रवेश योग्यता कक्षा 10 वीं/8 वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए। साथ ही राज्य सरकार की अनुमति अनुसार महिलाओं को निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। इस सम्बन्ध में विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश संबंघी विस्तृत सूचनाएॅं एवं प्रवेश विवरणिका विभाग की वेबसाईट https://hteapp.hte. rajasthan.gov.in/Iti admission/ तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में भी उपलब्ध है।