जैसलमेर जल सरक्षण के लिए चलाई जा रही अटल भू-जल योजना के नाचना पंचायत समिति के प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन आज पोकरण विधायक प्रतापपुरी महाराज ने किया। ग्राम पंचायत आजासर के गांव दिधु के सार्वजनिक सभा में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पोकरण विधायक का योजना कि तरफ से स्वागत किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में योजना के नोडल अधिकारी डॉ. नारायणदास इणखिया ने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि प्रोत्साहन आधारित इस योजना से जिले में जल बचत को बढ़ावा दिया जा रहा है।
इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में पोकरण विधायक नें कहा कि जल के प्रति आम लोगो को सवेदन शील होना पड़ेगा। जल प्रकृति कि अनमोल धरोहर है और इसे बचाना हमारा कर्तव्य है। समय रहते हम नहीं चेते तो आने वाली पीढ़ियों को पीने का पानी नहीं मिलेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि योजना का प्रचार प्रसार घर घर तक पहुँचे, जिससे लोग जागृत हो।
विकास अधिकारी सांदु नें योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि, जल सरक्षण व पंचायत राज कि योजनाओं कि जानकारी दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में संदर्भ व्यक्तियों नें लोगो द्वारा जल बचत, जल मापन, व जल के रासायनिक विश्लेषण के बारे मेँ प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में योजना कि गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायत समिति नाचना के विकास अधिकारी जीतेन्द्र सिंह सांदु के अलावा ग्राम जल व स्वछता समिति के सदस्यों नें भाग लिया।