GMCH STORIES

राष्ट्रीय पर्व के अनुरुप हो कार्यक्रमों का आयोजन-जिला कलक्टर

( Read 2060 Times)

30 Jul 24
Share |
Print This Page
राष्ट्रीय पर्व के अनुरुप हो कार्यक्रमों का आयोजन-जिला कलक्टर

जैसलमेर  जैसलमेर जिले में 15 अगस्त, 2024, स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय पर्व के अनुरुप देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुतीयॉं दी जाएगी। स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियों एवं सफलतापूर्वक आयोजन व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक सोमवार को जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्री सभागार में आयोजित हुई। जिसमें स्वाधीनता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई एवं उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय रहते सभी कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से आयोजित करावें।

जिला कलक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में जो कार्य एवं दायित्व उन्हें सौंपे गये है उनको पूरी जिम्मेदारी के साथ निवर्हन करें। उन्होंने जिला शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए कि वे व्यायाम प्रदर्शन एवं स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को आयोजित होने वाले सास्ंकृतिक कार्यक्रम देशभक्ति से ओतप्रौत हो इसकी पूर्ण तैयारी कर लें। उन्होंने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देश दिए कि वे 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह के लिए सभी व्यवस्थाएॅं समय रहते करलें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागड़िया ने स्वाधीनता दिवस पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी एवं बताया कि मुख्य समारोह 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा। जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा एवं साथ ही राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में मार्चपास्ट, राज्यपाल महोदय का संदेश पठन, प्रशस्ति-पत्र वितरण, विद्यार्थियों द्वारा सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन, बालचरों की ओर से पिरामिड प्रदर्शन, छात्राओं द्वारा सामुहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 05 अगस्त से पूनम स्टेडियम में परेड एवं शिक्षण संस्थाओं के बालक-बालिकाओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन का पूर्वाभ्यास प्रारम्भ कर दिया जाएगा। अन्तिम पूर्वाभ्यास 13 अगस्त को होगा। उन्होंने बताया कि समस्त राजकीय कार्यालयों/संस्थानों एवं विद्यालयों में 15 अगस्त को प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जावें। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर कार्यालय में स्वाधीनता दिवस पर प्रातः 8ः30 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा।

उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को पूर्वाभ्यास एवं मुख्य समारोह के दौरान पेयजल की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वहीं जिला परिवहन अधिकारी को कहा कि वे बच्चों के आने व जाने के लिये वाहन की व्यवस्था करावें।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार शर्मा, जिलाशिक्षाधिकारी माध्यमिक रामनरेश शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.बुनकर, आयुक्त नगरपरिषद लजपालसिंह सौढ़ा, अधीक्षण अभियंता जलदाय के.सी.मीणा, पीडब्ल्यूडी एच.आर.विश्नोई सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like