GMCH STORIES

मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, स्कूल और उप स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन

( Read 1513 Times)

15 Jul 24
Share |
Print This Page

मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, स्कूल और उप स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन

जैसलमेर । पर्यटन, कला, संस्कृति और पुरातत्व विभाग की प्रमुख शासन सचिव और जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने अपने जैसलमेर दौरे के दौरान  शनिवार को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और उप स्वास्थ्य केंद्र और स्कूल का अवलोकन किया।


         जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती राठौड और जिला कलेक्टर प्रताप सिंह शनिवार सवेरे जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का अवलोकन करने पहुंचे। उन्होंने यहां पर निर्माणाधीन भवन का भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अनुसार इसे पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यह राज्य सरकार का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है इसलिए सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निर्धारित समयसीमा में इसका कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने जिला कलेक्टर से टाइमलाइन के अनुसार मेडिकल कॉलेज के कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए।

         इसके बाद प्रभारी सचिव ने बड़ा बाग में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां चल रही कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से बात की और उनके ज्ञान की परख की। प्रभारी सचिव ने शिक्षकों को निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों से मिड डे मील के वितरण के बारे में भी जानकारी ली तथा सप्ताह में निर्धारित पोषाहार के बारे में पूछताछ की।

        प्रभारी सचिव इसके बाद अमर सागर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। इस दौरान प्रभारी सचिव ने मौसमी बीमारियों एवं दवाइयों की उपलब्धता की जांच की। इस दौरान उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र में सभी प्रकार की दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली।

         उन्होंने बड़ा बाग में ही महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यों का अवलोकन किया तथा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया।

         भ्रमण के दौरान जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुनीराम बगड़िया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ बिश्रोई, यूआईटी सचिव जितेंद्र सिंह नरूका समेत सबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like