जैसलमेर, 16 दिसम्बर। जिले में 55 जीएसटी काउंन्सिल बैठक, जो 21 दिसम्बर (शनिवार) को जैसलमेर में आयोजित होगी, की तैयारियों को लेकर विशेष बैठक की जा रही है। इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण राज्यों के वित मंत्री, केन्द्रीय वित्त मंत्री, केन्द्र सरकार के वित विभाग की टीम, वीवीआईपी/वीआईपी और अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे, जो 18 से 22 दिसम्बर तक जैसलमेर जिले का दौरा करेंगे।
इस महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान सभी व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए जिला स्तर पर समितियों का गठन किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर पवन कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता और सुचारु संचालन हेतु मंगलवार, 17 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 11 बजे कलक्ट्री सभागार में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को पूर्ण तैयारी के साथ समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।