जैसलमेर, 16 दिसम्बर। राज्य सरकार की त्रिस्तरीय व्यवस्था के तहत आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन 19 दिसम्बर, गुरुवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के सभागार में किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर पवन कुमार ने बताया कि इस महत्वपूर्ण जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर प्रताप सिंह आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई करेंगे और संबंधित विभाग से मौके पर ही निस्तारण करवाएंगे। जनसुनवाई के दौरान सभी संबंधित विभागों के जिलाधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे, जबकि ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय से जुड़ेंगे।