GMCH STORIES

फतेहगढ़ में चला पीला पंजा, सार्वजनिक रास्ते को कराया अतिक्रमण मुक्त

( Read 756 Times)

16 Dec 24
Share |
Print This Page

जैसलमेर, 15 दिसंबर।

फतेहगढ़ में चला पीला पंजा, सार्वजनिक रास्ते को कराया अतिक्रमण मुक्त

फतेहगढ़ उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार, फतेहगढ़ से झिनझिनयाली मंडाई रोड के डऊकियो की ढाणी जाने वाले सार्वजनिक मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। यह रास्ता फतन खां पुत्र मुगल खां और रत्न खां पुत्र मुगल खां निवासी फतेहगढ़ द्वारा बंद कर अपने कब्जे में लिया गया था। शिकायत मिलने पर तहसीलदार फतेहगढ़ शिव प्रसाद शर्मा ने पटवारी शिवनाथ सिंह, भू अभिलेख निरीक्षक हड़वंत दान, और पुलिस जाब्ते को निर्देश दिए कि सरकारी रिकॉर्ड और मौके के आधार पर रास्ता खुलवाया जाए।

मौके पर पहुंचकर पटवारी और भू अभिलेख निरीक्षक ने रिकॉर्ड के आधार पर बंद किए गए रास्ते को जेसीबी की मदद से खुलवाया। खसरा नंबर 159/507 और खसरा नंबर 518/158 (0.1132 हेक्टेयर) की सिवाय चक राजकीय भूमि होने के कारण, यह रास्ता राज्य हित में खुलवाया गया। यह रास्ता पूर्व से ही उपयोग में था।

पटवारी और भू अभिलेख निरीक्षक ने मौके पर रिपोर्ट तैयार कर अतिक्रमण हटाने के बाद अतिक्रमणकारियों को पाबंद किया कि भविष्य में सरकारी भूमि, गोचर, ओरण, जोड़, और पायतन पर अतिक्रमण स्वीकार नहीं किया जाएगा।

तहसीलदार शिव प्रसाद शर्मा ने कहा कि राजकीय भूमि, गोचर, ओरण, जोड़, और पायतन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह अभियान रविवार को शुरू किया गया है और आगामी दिनों में फतेहगढ़ उपखंड मुख्यालय और कोडियासर में भी इसी प्रकार "पीला पंजा" चलाने की तैयारी है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like