जैसलमेर, 13 दिसम्बर: राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे कार्यक्रमों के तहत शनिवार, 14 दिसम्बर को प्रातः 12 बजे व्यास बगीची में जिला स्तर पर महिला सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें अन्य कार्यक्रम भी होंगे। इस अवसर पर नवीन लखपति दीदी का सम्मान किया जाएगा। महिला निधि बैंक के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को ऋण की स्वीकृति दी जाएगी और राज सखी पोर्टल का शुभारंभ होगा। नमो ड्रॉन दीदी का भी सम्मान होगा। इसके साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों में दूध वितरण हेतु मुख्यमंत्री अमृत आहार कार्यक्रम की शुरुआत होगी, तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपये की किश्त का हस्तांतरण किया जाएगा। लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 2500 रुपये का हस्तांतरण किया जाएगा।