जैसलमेर, 13 दिसम्बर – राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार, 13 दिसम्बर को जैसलमेर के व्यास बगीची में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा अजमेर में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री एवं पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पंजीयन और मुद्रांक आयुक्त आशीष गुप्ता, जिला कलक्टर प्रताप सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी, समाजसेवी चंद्रप्रकाश शारदा, अरुण पुरोहित सहित अन्य अधिकारी और किसान उपस्थित थे।
जिला प्रभारी मंत्री कुमावत ने राज्य सरकार की किसानों के कल्याण के प्रति कृत संकल्पिता व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में किसानों को प्राथमिकता दी है और उनके उत्थान के लिए कई योजनाएं संचालित की हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे राज्य सरकार द्वारा संचालित अनुदानित योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं।
जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने किसानों को राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर बधाई देते हुए मुख्यमंत्री की ओर से आयोजित इस किसान सम्मेलन को एक नवाचार बताया और कहा कि यह कार्यक्रम किसानों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे किसानों को अनुदानित योजनाओं का पूरा लाभ पहुंचाएं और किसी भी कमी को न होने दें।
कृषि विस्तार विभाग के संयुक्त निदेशक श्री छींपा सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
प्रदर्शनी का अवलोकन
इस अवसर पर उपस्थितों ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही उपस्थितों को राज्य सरकार की उपलब्धियों से संबंधित पोकेट बुकलेट्स, ब्रोशर और अन्य प्रचार सामग्री वितरित की गई।