GMCH STORIES

रामदेवरा मेले के दौरान परिवहन विभाग द्वारा ओवर क्राउडिंग वाहनों के विरुद्व की जा रही है कार्यवाही

( Read 6317 Times)

11 Sep 24
Share |
Print This Page

जैसलमेर लोक देवता रामदेवरा मेला को दृष्टिगत रखते हुए जिला कलक्टर प्रताप सिंह के दिशा-निर्देशों की पालना के तहत परिवहन विभाग द्वारा ओवर क्राउडिंग वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

जिला परिवहन अधिकारी पोकरण कैलाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि मेले के दौरान 22 अगस्त से अब तक विभाग द्वारा मोटर वाहन अधिनियमों के तहत ऑवर क्राउडिंग वाहनों के विरुद्व कार्यवाही करते हुए 980 चालान ऑवर क्राउडिंग वाहनों के चालान बनाये गए। इस प्रकार कुल 1338 वाहनों के विरुद्व कार्यवाही की जाकर 07 लाख 21 हजार रुपये की प्रशमन राशि वसूल की गई।

जिला परिवहन अधिकारी शर्मा ने बताया कि मेले के अवसर पर उड़नदस्तों द्वारा लगभग 3300 रिफलेक्टर धीमी गति के वाहनों व पैदल जातरूओं पर लगाए गए। परिवहन विभाग द्वारा 8 उड़नदस्ते तैनात किए गए है जिसमें 2 जोधपुर रोड़, 2 बीकानेर रोड़, 1 बाड़मेर रोड़, 1 नाचणा रोड़ तथा 2 मेला परिसर में चलित तैनात किए गए है। इसके साथ ही विषेष रूप से पैदल जातरूओं और दुपहिया वाहन चालकों को सड़क पर एक तरफ चलने, बिना हेलमेट वाहन नही चलाने की हिदायत देने व यातायात नियमों की जानकारी व उसकी गंम्भीरता से अक्षरशः पालना के लिए उन्हे जागरूक व समझाईश की गई।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like