जैसलमेर, 26 दिसंबर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी 2024-25 के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कृषि विभाग सभागार, जैसलमेर में किया गया। इसमें हरिशंकर मीणा, अतिरिक्त निदेशक कृषि (अनुसंधान), जयपुर की अध्यक्षता में महावीर प्रसाद छींपा, संयुक्त निदेशक कृषि (वि.), जैसलमेर, बैंक प्रतिनिधि, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर भैरा राम, जिला समन्वयक हेमराज बलई व तहसील प्रतिनिधि शामिल हुए।
अध्यक्ष द्वारा अब तक की बीमा प्रगति की समीक्षा करते हुए ऋणी एवं गैर-ऋणी कृषकों के लिए 31 दिसंबर 2024 तक 120% लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय बीमा पोर्टल पर आ रही समस्याओं को जल्द हल करने का आश्वासन भी दिया गया।
महावीर प्रसाद छींपा ने कृषि विभाग और बीमा कंपनी प्रतिनिधियों को किसानों को बीमा करवाने हेतु प्रेरित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी रबी फसलों का बीमा प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा हेतु करवाएं और 29 दिसंबर तक अपनी गिरदावरी संबंधित बैंकों में जमा कराएं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है।