GMCH STORIES

जनता ने बड़ी संख्या मे भाग लेकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण

( Read 4150 Times)

17 Mar 25
रेटिंग 3/ 5
Share |
Print This Page

 जनता ने बड़ी संख्या मे भाग लेकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण

उदयपुर विज्ञान समिति उदयपुर, श्री दिगम्बर जैन समाज आयड़ चेरिटेबल ट्रस्ट व महावीर इंटरनेशनल के सयुंक्त चिकित्सकीय जाँच शिविर मे आयड़ व निकटवार्ती आबादी क्षेत्र की जनता ने बड़ी संख्या मे भाग लेकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया |

मुख्य संयोजक ए के जैन ने बताया कि आज शिविर में सेवा देने वाले चिकित्सकों  मे डॉ. आई एल जैन (फिजिशियन ), डॉ ए के बापना (ह्रदय रोग ) डॉ हरि सिँह मोगरा (नैत्र रोग ), डॉ वनीला जैन (शिशु रोग ), डॉ दिविषा जैन, डॉ अनुष्का झोटा (डेंटिस्ट ) डॉ बी एल पोखरना , लक्ष्मी नारायण ( एक्यूप्रेशर), डॉ. अनुराग तलेसरा ( अस्थि रोग), डॉ टीना चौहान, डॉ दीपक शर्मा, डॉ. सरोज दाहिमा, डॉ पूनम जैन (फिजियोथैरेपिस्ट), डॉ सुशीला जैन (स्त्री रोग) , डॉ रमेश सेठिया (यूरोलोगिस्ट), डा. शैल गुप्ता,  (योगाचार्या ), डॉ राकेश दशोरा (मैडिटेशन ) प्रमुख रहे ।

मीडिया प्रभारी प्रो विमल शर्मा ने बताया कि आज के शिविर मे  सामान्य रोगी (90) महुमेह रोगी (41) ह्रदय रोगी (36), थाइरोइड (33), नेत्र (27) व अस्थी रोगी (24), दंत रोगी (15) व गुर्दा रोगी (12) सहित 45 ने चारों फिजियोथेरेपिस्ट से उपचार सहायता ली | शिविर का समय आधा घंटा बढ़ाते हुए सभी आये लोगों की जांच पूरी की गयी | 

सुनिल गंग ने बताया 35 की ई सी ज़ी व 65 ने ब्लड शुगर यूरिया आदि की जाँच के साथ ऐक्यूप्रेशर, मैडिटेशन व योग की सलाह ली |

शिविर के लाभार्थियों से अध्यक्ष प्रो महिप भटनागर ने अगले शिविर मे आकर अपना फ़ॉलो उप अवश्य कराने का निवेदन किया |

चित्तोड़ा समाज की ओर से सभी डॉक्टर्स का माला व ऊपरण पहना बहुमान किया गया | 

शिविर को सफल बनाने मे डॉ के एल कोठरी, गणेश डागलिया, डा. बी.ऐल चावत, एम पी जैन, सुनिल गंग, अशोक जैन, डॉ महिप भटनागर, मुनीश गोयल, डॉ के पी तलेसरा, डा. विमल शर्मा, एम एस खमेसरा, स्वराज जैन, कृष्णा भंडारी, आर के नेभनानी, एस सी के वैद, कोमल अजमेरा,भगवती लाल जैन, संजय पदमावत, राजेश चित्तोड़ा, ओम प्रकाश चित्तोड़ा, आनंदी लाल चित्तोड़ा, खूबी लाल, डॉ मोती लाल, सुन्दरजी, प्रकाश मालवीय सहित विभिन्न उपकरण के तकनीशयनो की प्रमुख भूमिका रही। गणेश डागलिया ने समुचित प्रचार प्रसार व शिविर को सफल बनाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का ह्रदय से आभार व साधुवाद व्यक्त किया | स्नेह भोज के साथ शिविर का समापन हुआ | 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like