GMCH STORIES

सप्त शक्ति कमान सैन्य अस्पताल द्वारा 24-28 फरवरी तक पूर्व सैनिकों और आश्रितों के लिए मोतियाबिंद सर्जरी शिविर का आयोजन

( Read 13742 Times)

15 Feb 25
Share |
Print This Page

सप्त शक्ति कमांड द्वारा 24 से 28 फरवरी 2025 तक सैन्य अस्पताल (एमएच) जयपुर में मोतियाबिंद सर्जरी शिविर का आयोजन किया जाएगा।

यह पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के एक समर्पित प्रयास है। यह पहल प्रतिष्ठित आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल), नई दिल्ली के विशेषज्ञ सर्जनों द्वारा संचालित की जाएगी, जो हमारे सम्मानित वेटरन्स के लिए श्रेष्टतम उपचार सुनिश्चित करेगी।

वेटरन्स और उनके आश्रितों को पंजीकरण और पूर्व सर्जरी औपचारिकताओं के लिए 23 फरवरी 2025 तक नेत्र विभाग, एमएच जयपुर में रिपोर्ट करने के लिए आमंत्रित किया जाता है। इस सक्रिय दृष्टिकोण का उद्देश्य प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और सर्जरी के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करना है। शिविर से संबंधित प्रश्नों के लिए वेटरन्स व उनके आश्रित 8974057101/7066984285 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह पहल भारतीय सेना की अडिग प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो अपने वीर सपूतों की भलाई, निरंतर चिकित्सा देखभाल और सहायता प्रदान करके उनकी द्वारा दी गई सेवाओं का सम्मान करती है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like