GMCH STORIES

महर्षि चरक संहिता की शपथ के साथ 150 विद्यार्थियों ने पहना ‘व्याइट कोट’

( Read 1911 Times)

05 Nov 24
Share |
Print This Page

महर्षि चरक संहिता की शपथ के साथ 150 विद्यार्थियों ने पहना ‘व्याइट कोट’

राजसमंद। अनन्ता इंस्ट्यिूट आॅफ मेडिकल साइंसेज एण्ड रिसर्च सेन्टर, राजसमंद के नवागंतुक 2024-25 के विद्यार्थियों की व्याइट कोट सेरेमनी चरक संहिता की शपथ के साथ काॅलेज परिसर में आयोजित की गई।
एग्ज्यूक्टिव डायरेक्टर डाॅ. नितिन शर्मा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा की अनन्ता काॅलेज में हम विद्यार्थियों को उच्च गुणवता की शिक्षा के साथ साथ अच्छा वातावरण भी देते है, जिससे वे भविष्य में एक अच्छे डाॅक्टर के साथ अच्छे इंसान भी बने। कार्यक्रम की शुरूआत में प्रिंसिपल डाॅ. एस.पी. मांजेरकर एवं मेडिकल सुपरिडेंट डाॅ. एच.एस. भुई ने चिकित्सा के क्षेत्र और मानवीयता के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को चिकित्सा क्षेत्र में उनके महत्व एवं जिम्मेदारी को बताते हुए ‘‘महर्षि चरक शपथ’’ दिलाई गई।
कार्यक्रम में चेयरमेन श्री नारायणसिंह राव ने आयूएचएस में फाइनल ईयर के टाॅप हुए डाॅ. अवंतिका शर्मा, डाॅ. अनीशा जैन, डाॅ. गुंजन सोलंकी और डाॅ. आयूश पटेल को एक लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मेडिकल डायरेक्टर डाॅ. भगवान विश्नोई, सचिव प्रभुलाल डांगी, चीफ फाइनेंस कंट्रोलर नरेश खतूरीया, छात्र छात्राओं के अभिभावक उपस्थित थे। राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like