उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के संघठक तिरुपति नर्सिंग कॉलेज के द्वारा तम्बाकू मुक्त समाज की मुहिम चलाई जा रही है, मुहिम की शुरुआत आज पेसिफिक मेडिकल हॉस्पिटल में एक जनजागरूकता रैली एवम हेल्थ एजुकेशन के माध्यम से हुई।
कार्यक्रम के संयोजक एसोसिएट प्रोफेसर संजय नागदा ने बताया कि पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन राहुल अग्रवाल एवं डीन डॉ.के.सी.यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया!
इस अवसर पर राहुल अग्रवाल ने बताया कि समय समय पर ऐसे जनजागरूकता अभियान के माध्यम से आमजन को कैंसर के कारणो एवं तम्बाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देकर बचाया जा सकता है साथ ही पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी इसके लिए सतत प्रयासरत रहती है.
नर्सिंग कॉलेज के डीन डॉ. के.सी. यादव ने रैली में आए हुए लोगो संबोधित करते हुए कहा कि तम्बाकू से आर्थिक, मानसिक और शारीरिक के साथ साथ वातावरण को भी भारी नुकसान होता है एवं तम्बाकू के सेवन से मुंह का कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, अनिंद्रा,हाई ब्लड प्रेशर,नपुंसकता, हार्ट प्रॉब्लम्स और स्ट्रोक जैसी बहुत सारी बीमारियां होती है, जो पूर्णतया सामाजिक जागरूकता के माध्यम से रोक सकते है। ये हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है की खुद जागरूक रहे और समाज में तम्बाकू के सेवन से उत्पन दुष्प्रभाव की जानकारी का प्रचार और प्रसार करे।
इसी वजह से संस्था ने विश्व नो टोबैको डे के उपलक्ष्य में आमजन को जागरूक करने के लिए रैली,पोस्टर,चार्ट हेल्थ एजुकेशन एवम मॉडल के माध्यम से जागरण का निर्णय लिया है।
जिसमे शहर के विभिन्न हिस्सों में तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में फिल्म और नुकड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई।
इस मुहिम का समर्थन करते हुए संस्था के एग्जूक्युटिव डायरेक्टर अमन अग्रवाल ने कॉलेज ऑफ नर्सिंग के कार्यो की सराहना की एवम इस मुहिम के लिए शुभकामनाएं प्रषित की।
इस मौके पर प्रोफेसर सुनील जोशी, हरीश कुमावत एवम रजनीश पाठक उपस्थित रहे।