राजसमंद। अनन्ता अस्पताल के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग द्वारा 4 दिन के नवजात बच्चे का सफल ऑपरेशन किया गया है, जो जन्मजात दुर्लभ बीमारी डायाफ्रामेटिक हर्निया (सीडीएच) से ग्रस्त था।
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. नितिन शर्मा ने बताया कि बच्चे के माता-पिता ने कई अस्पतालों में दिखाया, लेकिन बीमारी का पता नहीं चल पाया। जब बच्चे को अनन्ता अस्पताल लाया गया, तो गैस्ट्रो सर्जन डॉ. हेमन्त जैन ने जांच के बाद डायाफ्रामेटिक हर्निया का निदान किया। यह एक जन्मजात दोष है, जिसमें डायाफ्राम में छिद्र होता है, जिससे पेट, तिल्ली, यकृत और आंतें छाती में चली जाती हैं, और फेफड़ों के विकसित होने के लिए जगह कम हो जाती है।
परिजनों को ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी गई, और सफल ऑपरेशन के बाद बच्चा पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गया।
इस ऑपरेशन में डॉ. हेमन्त जैन, डॉ. पाषुपत, डॉ. भास्कर, डॉ. सुरेन्द्र, एनेस्थेटिस्ट डॉ. नवीन, डॉ. साक्षी, डॉ. प्रतिभा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रसून, डॉ. हिमांषु, डॉ. प्रणय, और ओटी स्टाफ आशीष, गोपाल, देव सहित पूरी टीम का योगदान रहा।