उदयपुर, किसी भी शहर में निर्बाध गति से उर्जा संचालन हेतु मुख्य रूप से होटल्स में उर्जा संरक्षण पर जोर दिये जानें की आवश्यकता है।
मुख्य अतिथि आशु गुप्ता आज एक निजी होटल में आयोजित ईशरे संस्था के उदयपुर से सब चेप्टर के तीसरे पदस्थापना समारोह में प्रजेन्टेशन देते हुए उक्त बात कही। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उर्जा संरक्षण की सख्त आवश्यकता है और इस पर कार्य करना जरूरी है।
इस अवसर पर इशरे नॉर्थ-2 के रिजनल डायरेक्टर प्रो.एस. के.धनाशेखरन ने ईशरे उदयपुर सब चेप्टर की नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष नरेश जैन, निवर्तमान अध्यक्ष अशोक जैन, अध्यक्ष निर्वाचित यश सेन, सचिव धीरज टांक, कोषाध्यक्ष हरीश आचार्य के अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्य मेहबूब छींपा, लोहित अरोरा, विपुल भण्डारी, अमरप्रीतसिंह, योगेश कोटिया, इन्द्रा राम,रणवीर सिंह सोलंकी, पीयूष रावत, निर्मल माली, चिराग जैन,अनिता जैन को शपथ दिला पदस्थापित कराया।
इस अवसर पर ट्रिपल आईडी सोसायटी के अध्यक्ष आर्किटेक्ट वेणुगोपाल,सचिव आर्किटेक्ट अंजली दुबे,आईआईए सोसायटी के सचिव आर्किटेक्ट अजय दक,इन्स्टीटयूट ऑफ इंजीनियर्स के चेयरमैन पुरूषोत्तम पालीवाल का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। जयपुर ईशरे से आये पी.के.आनन्द और मनीष मित्तल ने रेफकोल्ड पोस्टर का विमोचन किया।
नरेश जैन ने कहा कि इस वर्ष एक बहुत बड़ी प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष अशोक जैन ने आने कार्यकाल में किये गये कार्यो की जानकारी दी एवं अपनी कार्यकारिणी के सदस्यों को स्मृतिचिन्ह प्रंदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन धीरज टांक व यश सेन ने किया। अंत में सचिव धीरज टांक ने आभार ज्ञापित किया।