GMCH STORIES

सतर्कता और समन्वय से करें कार्य, जिले में बना रहे अमन-चैन : जिला मजिस्ट्रेट

( Read 852 Times)

28 Apr 25
Share |
Print This Page
सतर्कता और समन्वय से करें कार्य, जिले में बना रहे अमन-चैन : जिला मजिस्ट्रेट

 पहलगांव में हुए आंतकी हमले के बाद प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में सरकार पूरी तरह से गंभीर है। मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक स्तर से अधिकारियों की बैठक लेकर व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसी कड़ी में रविवार को जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने जिले के सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट, कार्यपालक मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक ली। इसमें सरकार के दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्ण सतर्कता और समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।

डीओआईटी सभागार में आयोजित बैठक में जिला मजिस्ट्रेट श्री मेहता ने कहा कि आंतकी वारदात के बाद कतिपय असामाजिक तत्व मौके का फायदा उठाकर शांति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं। ऐसे में अतिरिक्त सतर्कता बरते हुए आपसी समन्वय से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील स्थलों का सामूहिक भ्रमण करने तथा प्रतिदिन की गतिविधियों पर नजर रखते हुए किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित घटना या सूचना के बारे में मुख्यालय को अविलंब सूचित करने के भी निर्देश दिए।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री गोयल ने कहा कि अल्पकालीन वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों की वीजा भारत सरकार ने रद्द कर दी है। इसलिए सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि अल्पकालीन वीजा पर आए सभी पाकिस्तानी नागरिक तय समय-सीमा में अटारी बॉर्डर से लौट जाएं। साथ ही उन्होंने हार्डकोर अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर्स को पाबंद कराने के भी निर्देश दिए। गश्त को मजबूत करते हुए असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर वारसिंह, एएसपी उमेश ओझा, लखमनराय राठौड़, अंजना सुखवाल, गोपालस्वरूप मेवाड़ा, श्रीमती माधुरी आदि मौजूद रहे। वहीं जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस उपाधीक्षक, थानाधिकारी आदि वीसी के माध्यम से जुड़े।

सुरक्षा एजेंसियों का मुवमेंट रिकार्ड और वायरल करना प्रतिबंधित
बैठक में एसपी श्री गोयल ने बताया कि सैन्य एवं अर्द्ध सैनिक बलों के किसी भी प्रकार के मुवमेंट की रिकोर्डिंग करना एवं वायरल करना प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे में सभी अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखें। सीएलजी बैठकों में भी आमजन को इससे अवगत कराएं।
 
यह भी दिए निर्देश
- 28 अप्रेल तक सभी उपखण्ड, थाना और चौकी स्तर पर सीएलजी बैठकें की जाएं
- सैन्य अथवा अर्द्ध सैनिक बलों के स्थलों के आसपास विशेष निगरानी की जाए, किसी भी अपरिचित व्यक्ति या असामान्य गतिविधि की आशंका होने पर तत्काल आवश्यकतानुसार कदम उठाते हुए सक्षम स्तर पर सूचित किया जाए
- जिले में संचालित सभी तरह के होटल्स, रिसोर्टस्, गेस्ट हाउस, धर्मशाला संचालकों को वहां आने वाले लोगों की पूर्ण सूचना रखने तथा होटल्स आदि में सीसीटीवी कैमरा मय बेकअप के लगा होना सुनिश्चित किया जाए
- सक्षम स्तर से अनुमति के बिना किसी भी प्रकार का ड्रोन नहीं उड़े यह सुनिश्चित किया जाए
- जिले के सभी छोटे-बड़े धार्मिक स्थलों को सूचीबद्ध करते हुए गश्त के दौरान उन पर नजर रखी जाए तथा संबंधित व्यवस्थापकों-ट्रस्ट आदि के माध्यम से उनमें सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं
- बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like