नेशनल हेराल्ड मामला भाजपा द्वारा ध्यान भटकाने, बरगलाने और तथ्यों को तोड़-मरोड़ने का एक प्रयास है। यह देश के सामने मौजूद महत्वपूर्ण मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास है। भाजपा अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए स्वतंत्रता संग्राम की विरासत को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है।
कांग्रेस पार्टी के ऐतिहासिक गुजरात अधिवेशन से बौखलाए मोदी-शाह की जोड़ी ने फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) का इस्तेमाल किया है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दायर आरोपपत्र एक राजनीतिक षड्यंत्र है। गांधी परिवार को निशाना बनाने का यह प्रयास लोकतांत्रिक विपक्ष पर हमला है।
नेशनल हेराल्ड का इतिहास स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ा हुआ है और इसकी साख को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने कई कदम उठाए हैं। भाजपा सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी न्यायालय का सहारा लेगी, लेकिन भाजपा की यह साजिश असफल होगी।