GMCH STORIES

महावीर जन्मोत्सव पर शुरू होंगे विशेष कार्यक्रम

( Read 1219 Times)

09 Apr 25
Share |
Print This Page

(mohsina bano)

भीलवाड़ा– भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारंभ आज से किया जाएगा। यह आयोजन दिगंबर जैन समाज ट्रस्ट स्वाध्याय भवन के तत्वावधान में 9 अप्रैल तक अग्रवाल उत्सव भवन, सेवा सदन रोड पर होगा।

ट्रस्ट अध्यक्ष सोहनलाल गंगवाल ने बताया कि 9 अप्रैल को प्रातः 10 बजे बाहुबली जैन वेलफेयर सोसाइटी और जैन एकता मंच के संयोजन में वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। साथ ही, शिशु स्वास्थ्य, बीपी-शुगर जांच, फायरलेस कुकिंग (मिठाई व नमकीन), फ्रूट सलाद सजाओ, रंगोली, महामंत्र व जैन चिन्ह सजाओ, शास्त्र कवर सजाओ, परंपरागत चौकी व मांडना सजाओ जैसी प्रतियोगिताएं होंगी।

0 से 16 वर्ष की आयु के बच्चों को नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार युक्त औषधि भी दी जाएगी।

रात्रि 7:15 बजे आदिनाथ नवयुवक मंडल के संयोजन में बधावा व पालना झूलाओ विशेष कार्यक्रम होगा, जिसमें महिला मंडल ड्रेस कोड के साथ भक्ति नृत्य प्रस्तुत करेगा।

वीरेंद्र छाबड़ा ने बताया कि 75×140 वर्ग फीट क्षेत्र में भव्य मंच और काउंटर तैयार किए गए हैं। आगंतुकों के लिए बैठने व पेयजल की उत्तम व्यवस्था की गई है तथा आयोजन स्थल एयरकूल्ड रहेगा। सभी कार्यक्रम एक ही छत के नीचे संपन्न होंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like