सांसद मन्नालाल रावत के प्रयास लाये रंग: धरियावद विधानसभा क्षेत्र में 112 किमी डामरीकरण सड़क से जुड़ेंगे 48 गांव
तीन साल में 48 गांव जुड़ेंगे डामरीकरण सड़क से: सांसद रावत
धरियावद, 5 अप्रैल। धरियावद विधानसभा के 48 गांव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जुडेंगे। इसके तहत धरियावद विधानसभा क्षेत्र के 48 गांवों में 112 किमी डामरीकरण सड़क का निर्माण होगा।
उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर धरियावद विधानसभा क्षेत्र के 48 गांवांे के डामरीकरण सड़क के प्रस्ताव भारत सरकार से स्वीकृत करवाकर क्षेत्रवासियो को लाभान्वित किया है। इनमें धरियावद ब्लॉक में 19 गांव कुल 44 किमी डामरीकरण से जुड़ेंगे जिनमें बड़ली फला, उपला फला, आमली फला,कुमारिया फला, बोडीमंगरी, मेघवाल फला, खेड़ी फला, बारोई फला, लौहार फला, जाड़ा हागड़ा फला, कुण्डी फला, भूरा फला, काली मंगरी, कुटदाफला, जगलावदा, मंडी फला, मेडी फला, बिक्या फला, मेड़ा फला शामिल होंगे।
इसी तरह लसाडिया ब्लॉक में 16 गांव कुल 45 किमी डामरीकरण से जुड़ेंगे जिनमें गुंदावत घाटी से डंगेला, करनागढ़,धौलिया से नीमड़ी फला,कालादाता, माण्डेर चोराया से पालोटा,कुण पानुंद रोड से घाटी फला,लसाड़िया धरियावद रोड से भरबड़ा, कालीभीत पीएचसी से आमली खेड़ा, बोरका पानी रोड से नालमहुड़ी, शोभजी गुडा स्कूल से खेजडिया फला, पिपला पानी, घाघरी, पावटी, भनावतपूरा, पाइमंडली, कालीपोल झल्लारा ब्लॉक में 13 गांव में 23 किमी डामरीकरण से जुड़ेंगे। इनमें साजनोत से नयाघर, धोरा से बड़ा दौलपुरा, झल्लारा धरियावद रोड़ से छानी फला,पायरा घटेड़ रोड से चुड़ावाला सागर फला,बोरी घटेड़ रोड से सालोतरा फला,हड़मतिया कला से मातामंगरी, शेषपुर केनर रोड़ से बुड़ैल फला, गामड़ी से मीणा बस्ती, हड़मतिया कला से डाला फला में आगामी तीन वित्तीय वर्षों में सड़कों का झाल बिछेगा जिससे आमजन व क्षेत्रवासियो को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में डामरीकरण सड़क स्वीकृत करने पर भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री, विधायक प्रत्याशी धरियावद कन्हैयालाल मीणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, सांसद मन्नालाल रावत का समस्त क्षेत्रवासियो की तरफ से आभार धन्यवाद व्यक्त किया।