GMCH STORIES

7अप्रैल से चार दिवसीय महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव

( Read 969 Times)

05 Apr 25
Share |
Print This Page
 7अप्रैल से चार दिवसीय महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव

उदयपुर।सकल जैन समाज एवं महावीर जैन जागृति परिषद द्वारा पहली बार उपनगरीय क्षेत्रों – सेक्टर 3 से 8, गायरियावास, अरिहंत नगर एवं मादड़ी – में भगवान महावीर के 2624वें जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में चार दिवसीय भव्य कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है, जिसकी शुरुआत 7 अप्रैल से होगी।

डॉ. हिम्मतलाल वया ने प्रेसवार्ता में बताया कि महोत्सव की शुरुआत 7 अप्रैल को सेवा एवं जीवदया कार्यों से की जाएगी। सुबह 9 बजे सेक्टर 5 स्थित सैटेलाइट अस्पताल में मरीजों को फल एवं बिस्किट वितरित किए जाएंगे। इसके बाद गौशाला में गायों को गुड़ व चारा खिलाया जाएगा तथा अनाथ आश्रम में बच्चों को भोजन कराया जाएगा।

अरुण वया ने बताया कि 8 अप्रैल (मंगलवार) को सेक्टर 4 स्थित जैन स्थानक भवन में महिलाओं द्वारा मेहंदी एवं चौबीसी का आयोजन किया जाएगा। इस भक्ति कार्यक्रम में महिलाएं गीत-संगीत के माध्यम से भगवान महावीर की आराधना करेंगी। कार्यक्रम की संयोजक संगीता बोहरा, उषा मेहता एवं सरिता कावड़िया हैं।

सुशील बाठिया ने बताया कि 9 अप्रैल (बुधवार) को जीतो के सहयोग से “नवकार महामंत्र जाप – एक विश्व, एक मंत्र” का आयोजन विद्या निकेतन स्कूल, सेक्टर 4 में होगा। इसमें उदयपुर के समस्त जैन समाज की भागीदारी रहेगी।

दिनेश नंदावत ने बताया कि इसी दिन शाम 7.30 बजे परिषद की महिला प्रकोष्ठ द्वारा विद्या निकेतन स्कूल प्रांगण में सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी, जिसमें 20 से अधिक महिला मंडल आकर्षक प्रस्तुतियां देंगी। कार्यक्रम की संयोजक वंदना बाबेल, उषा कुणावत एवं चंचल मांडवत हैं।

आर.सी. मेहता एवं आनंदीलाल बंबोरिया ने जानकारी दी कि 10 अप्रैल का दिन पूर्णतः भगवान महावीर को समर्पित रहेगा। सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक जैन स्थानक भवन सेक्टर 4 में सामायिक का आयोजन होगा। सुबह 8 बजे से भव्य शोभायात्रा एवं वाहन रैली विद्या निकेतन स्कूल से प्रारंभ होगी। विभिन्न संगठनों व स्कूलों की झांकियों को प्रथम, द्वितीय व सहभागिता पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। शोभायात्रा को विनोद लसोड़ हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यात्रा सेक्टर 3, 4, 5 के जिनालयों, उपासरों व पुलिस थाना सेक्टर 6 होते हुए पुनः स्कूल प्रांगण में पहुंचेगी।

रास्ते में 100 से अधिक स्वागत द्वार, भामाशाहों द्वारा पेयजल व सेवा स्टॉल लगाए जाएंगे। समापन पर स्कूल प्रांगण में अतिथि सम्मान समारोह आयोजित होगा।

राजेंद्र अखावत ने बताया कि इस समारोह में विशिष्ट अतिथियों, भामाशाहों व समाज के प्रमुख जनों को समाज गौरव, समाज रत्न एवं समाज भूषण अलंकरण से नवाजा जाएगा। साथ ही वर्ष भर के कार्यक्रमों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की जाएगी।

राजेंद्र डागा एवं हेमंत पामेचा ने बताया कि तत्पश्चात परिषद के तत्वावधान में भव्य स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया जाएगा जिसमें 10,000 से अधिक महानुभावों की उपस्थिति रहेगी। आयोजन में क्षेत्र के सभी जैन संगठन एवं संघ सेवा-सहयोग देंगे।

डॉ. हिम्मतलाल वया के नेतृत्व में गठित महावीर जैन जागृति परिषद का उद्देश्य पंथ-सम्प्रदाय से ऊपर उठकर सकल जैन समाज की एकता, समन्वय व सर्वांगीण विकास को सशक्त करना है। परिषद से 40 से अधिक धार्मिक-सामाजिक संगठन जुड़े हैं और यह संस्था 5000 से अधिक जैन परिवारों का प्रतिनिधित्व करती है, जो कि उदयपुर की कुल जनसंख्या का लगभग 40% है।

इस आयोजन में विशेष सहयोग महावीर मित्र मंडल, महावीर जैन समिति, दिगंबर जैन मंदिर समिति सेक्टर 4, श्वेतांबर जैन मंदिर सेक्टर 4, पीस पार्क विकास समिति, महावीरम् विकास समिति, महावीर जैन समिति सेक्टर 5, दिगंबर चंद्रप्रभु चैत्यालय सेक्टर 5, युवा संघ व महिला मंडल (सेक्टर 3, 4, 5, 6, 8, गायरियावास) का प्राप्त हो रहा है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like