GMCH STORIES

मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा ने नई दिल्ली के बीकानेर हाउस परिसर किया राजस्थान उत्सव-2025 का शुभारंभ

( Read 2215 Times)

27 Mar 25
Share |
Print This Page
मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा ने नई दिल्ली के बीकानेर हाउस परिसर किया राजस्थान उत्सव-2025 का शुभारंभ

  नीति गोपेन्द्र भट्ट 

*नई दिल्ली,  राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली के बीकानेर हाउस में आयोजित नौ दिवसीय राजस्थान उत्सव-2025 एवं राजीविका क्राफ्ट फेयर और फूड फेस्टिवल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला, केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, सांसद  सी.पी.जोशी,  पी.पी.चौधरी, मदन राठौड़ सहित राजस्थान के एक दर्जन से अधिक सांसद मौजूद रहे। 

कार्यक्रम के आरंभ में मुख्यमंत्री ने गणेश जी की प्रतिमा की आराधना कर दीप प्रज्वलित करके राजस्थान उत्सव 2025 का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने उत्सव में राजस्थान के विभिन्न अंचलों से आए लोक एवं हस्तकलाकारों द्वारा लगाए गए स्टाॅल्स का अवलोकन किया। उन्होंने कलाकारों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी राजस्थानियों को राजस्थान स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इसी दिन सरदार वल्लभ भाई पटेल के मजबूत हाथों से ही राजस्थान की नींव रखी गई थी और आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान एक विकसित और समृद्ध राज्य के रूप में प्रगति कर रहा है।

उन्होंने कहा कि नौ दिवसीय इस राजस्थान उत्सव का मुख्य उद्देश्य दिल्ली एवं देश के अन्य हिस्सों से पधारे लोगों को राजस्थान की संस्कृति और खानपान से अवगत करवाना है और मैं चाहता हूॅं कि आप भी अपने परिचितों को इस बारे में अवगत करवाए ताकि वो भी दिल्ली में रहते हुए राजस्थान की संस्कृति, लोक कला और खाने का आनंद ले सके।

इस अवसर पर राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। राजस्थान उत्सव समारोह में राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान के लोक कलाकारों ने अपनी कला और नृत्य से ऐसा समां बांधा, कि मुख्य अतिथियों सहित सभी उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।इस संध्या की शुरूआत भरतपुर से आए श्री नवीन शर्मा और उनके कलाकारों ने ‘गणेश वंदना’ से की। इसके उपरांत उन्हीं के द्वारा मयूर नृत्य और प्रसिद्ध फूलों की होली की प्रस्तुति हुई जिसे देखकर उपस्थित सभी गणमान्यों ने करतल ध्वनि से कलाकारों का अभिवादन किया।

सांस्कृतिक संध्या में भरतपुर के ही अवधेश कुमार द्वारा चरकुला नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त डीग से आए कफरूद्दीन मेवाती द्वारा भपंग वादन और सूरतगढ से आए श्री अर्जुन सिंह जुलिया द्वारा मषक वादन की प्रस्तुति दी गई। संध्या के अंत में श्री अनीसुदीन एवं उनके दल द्वारा चरी नृत्य तथा  कल्पना चौहान द्वारा प्रदेश के प्रसिद्ध घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

इस मौके पर राज्य के मुख्य सचिव और मुख्य आवासीय आयुक्त सुधाश पंत, प्रमुख आवासीय आयुक्त आलोक सहित राज्य सरकार के दिल्ली स्थित कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like