उदयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा मंगलवार सुबह उदयपुर पहुंचे और सिटी पैलेस स्थित शंभु निवास जाकर पूर्व राज परिवार के दिवंगत सदस्य स्व. अरविंद सिंह मेवाड़ को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने परिवारजनों से मिलकर संवेदनाएं प्रकट की और ढांढस बंधाया।
शंभु निवास में शोक सभा में हुए शामिल
मुख्यमंत्री श्री शर्मा सुबह 10:30 बजे राजकीय विमान से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, डबोक पहुंचे, जहां जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सड़क मार्ग से सिटी पैलेस पहुंचे और शंभु निवास में आयोजित शोक सभा में शामिल हुए।
परिवारजनों से मिलकर प्रकट की संवेदना
मुख्यमंत्री ने स्व. अरविंद सिंह मेवाड़ की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और उनके पुत्र लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ सहित परिवारजनों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं।
इनकी रही उपस्थिति
इस दौरान जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी, निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, सीएमओ के संयुक्त सचिव अरविंद पोसवाल, जिला कलक्टर नमित मेहता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
चित्तौड़गढ़ के लिए हुए रवाना
मुख्यमंत्री श्री शर्मा शोक सभा के बाद सिटी पैलेस से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से चित्तौड़गढ़ के लिए प्रस्थान किया।