GMCH STORIES

नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में 9 दिवसीय राजस्थान उत्सव-2025 की हुई शुरूआत, मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा बुधवार को करेंगे विधिवत रूप से उद्घाटन

( Read 1601 Times)

26 Mar 25
Share |
Print This Page

नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में 9 दिवसीय राजस्थान उत्सव-2025 की हुई शुरूआत, मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा बुधवार को करेंगे विधिवत रूप से उद्घाटन

नीति गोपेन्द्र भट्ट

 

नई दिल्ली ।मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बुधवार को नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में राजस्थान की परंपरागत संस्कृति को प्रदर्शित करते 9 दिवसीय 'राजस्थान उत्सव— 2025 तथा 'राजीविका क्राफ्ट मेला और फूड उत्सव का का विधिवत रूप से उद्घाटन करेंगे।

 

प्रदेश की अतिरिक्त आवासीय आयुक्त  अंजु ओमप्रकाश ने बताया कि राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 25 मार्च से 2 अप्रैल तक चलने वाले इस आयोजन में राजीविका क्राफ्ट मेला और फूड उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

 

 

 

उन्होंने बताया कि गत वर्ष आगंतुकों के उत्साह और उनकी पसंद को देखते हुए उत्सव में इस वर्ष भी पेंटिंग प्रतिस्पर्धा, मेहंदी प्रतिस्पर्धा, गोलगप्पा खाने की प्रतिस्पर्धा के साथ ही पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाएगा जिसमें अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को  पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा।

 

 

 

राजस्थान पर्यटक स्वागत केंद्र के सहायक निदेशक छतरपाल यादव ने बताया कि बुधवार सांय  पर्यटन विभाग द्वारा एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के विभिन्न अंचलों के से लोक कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति देंगे।

 

उन्होंने बताया कि इस संध्या की शुरुआत गणेश वंदना, मयूर नृत्य और प्रसिद्ध फूलों की होली से होगी जिसकी प्रस्तुति भरतपुर के श्री नवीन शर्मा द्वारा की जाएगी। इसके उपरांत भरतपुर के ही श्री अवधेश कुमार द्वारा चरकुला नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। यादव ने बताया कि डीग के श्री गफरूद्दीन मेवाती द्वारा भपंग वादन और सूरतगढ़ के अर्जुन सिंह जुलिया द्वारा मषक वादन की प्रस्तुति दी जाएगी।

 

पर्यटन अधिकारी  मनोज शर्मा ने बताया कि दिल्ली के श्री अनीसुदीन एवं उनके दल द्वारा चरी नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सुश्री कल्पना चौहान द्वारा  प्रसिद्ध घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।

 

 

 

राजस्थान उत्सव में राजीविका द्वारा राजस्थानी संस्कृति और लोक कला को समेटे हुए हस्तकला निर्मित उत्पादों को बिक्री के लिए प्रदर्शित किया जाएगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like