उदयपुर। राजस्थान और गुजरात के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22901/22902) सप्ताह में तीन दिन की बजाय प्रतिदिन वाया अहमदाबाद, उदयपुर, मावली, चित्तौड़गढ़ संचालित होगी। यह निर्णय सांसद डॉ. मन्नालाल रावत की मांग पर लिया गया, जिनकी पहल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल निदेशालय को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
यात्रियों को मिलेगा बड़ा लाभ
सांसद मन्नालाल रावत ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर गुजरात और महाराष्ट्र के यात्रियों के लिए सीधी और तेज़ रेल सेवा की आवश्यकता जताई थी। इस ट्रेन का मार्ग बदलने से यात्रियों को समय की बचत होगी और यात्रा अधिक सुविधाजनक बनेगी।
सांसद की अन्य प्रमुख मांगें
रेल मंत्री ने सांसद रावत की अन्य मांगों की भी जांच के निर्देश दिए हैं, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं—
✔ नई ट्रेन: मुंबई के दादर (पश्चिम) से उदयपुर वाया चित्तौड़गढ़ एक नई ट्रेन शुरू करना।
✔ गुजरात मेल (12901) का विस्तार: इसे अहमदाबाद से आगे उदयपुर और चित्तौड़गढ़ तक बढ़ाने का प्रस्ताव, क्योंकि यह ट्रेन अहमदाबाद में 17 घंटे तक खड़ी रहती है।
✔ लोकशक्ति एक्सप्रेस (22927) का विस्तार: अहमदाबाद से आगे इसे उदयपुर और चित्तौड़गढ़ तक बढ़ाने का सुझाव, क्योंकि यह ट्रेन भी अहमदाबाद में 16 घंटे खड़ी रहती है।
✔ उदयपुर-असारवा ट्रेन में अतिरिक्त कोच: यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जनरल, स्लीपर और एसी 3-टियर कोच बढ़ाने की मांग।
✔ उदयपुर-अहमदाबाद वंदेभारत ट्रेन का विस्तार: इसे सूरत तक बढ़ाने का प्रस्ताव।
उदयपुरवासियों के लिए ऐतिहासिक कदम
रेलवे के इस फैसले से राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा। सांसद मन्नालाल रावत की पहल से अब उदयपुर के रेल नेटवर्क को मजबूती मिल रही है। रेल मंत्री द्वारा अन्य प्रस्तावों की भी समीक्षा की जा रही है, जिससे आने वाले दिनों में और सुविधाएं बढ़ने की संभावना है।
#UdaipurRailway #MannalalRawat #IndianRailways #TrainUpdate #UdaipurAhmedabad #BandraUdaipur #TravelConvenience #RailwayDevelopment