GMCH STORIES

भजन लाल सरकार राजस्थान दिवस पर प्रदेश की जनता को क्या सौगातें देने जा रही है?

( Read 2165 Times)

25 Mar 25
Share |
Print This Page

भजन लाल सरकार राजस्थान दिवस पर प्रदेश की जनता को क्या सौगातें देने जा रही है?

गोपेन्द्र नाथ भट्ट

राज्य सरकार इस वर्ष से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भारतीय हिन्दू तिथि अनुसार अपना 76 वा स्थापना दिवस मनाने जा रही है जोकि इस बार संयोग से 30 मार्च को ही आ रहा है। पूर्व में हर वर्ष तीस मार्च को अंग्रेजी तिथि अनुसार राजस्थान दिवस मनाया जाता रहा हैं।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का प्रत्युत्तर के दौरान देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा 30 मार्च, 1949 (वर्ष प्रतिपदा संवत् 2006) के अवसर पर दिए भाषण का उल्लेख करते हुए राज्य में हर वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को राजस्थान दिवस भारतीय रीति-नीति से मनाए जाने की घोषणा की थी। 

इस क्रम में भजनलाल सरकार इस बार  'राजस्थान दिवस' को धूमधाम के साथ मनाने जा रही है। प्रदेश में राजस्थान दिवस पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसको लेकर राज्य सरकार बड़े पैमाने पर तैयारियों में जुटी हुई है। इस दौरान प्रदेश में 25 से 31 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनमें प्रदेश के हर वर्ग के गरीब, युवा, महिला और किसानों को सीएम भजनलाल शर्मा बड़ी सौगातें देंगे।इस बार के राजस्थान दिवस की खास बात यह है कि इस वर्ष से राजस्थान दिवस भारतीय नव संवत् के दिन ही मनाया जाएगा। 

राजस्थान  दिवस समारोह की कड़ी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम छह शहरों में करेगी। पांच कार्यक्रम जयपुर से बाहर और दो कार्यक्रम जयपुर में होंगे।पहले सरकार ने ज्यादातर राज्य स्तरीय समारोह जयपुर में ही तय किए थे, लेकिन अब बदलाव किया गया है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री शर्मा दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में 26 मार्च को राजीविका मेले को  उद्घाटन भी करेंगे।

राजस्थान  दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम राज्य के विभिन्न शहरों बाड़मेर, बीकानेर, भरतपुर, भीलवाड़ा और कोटा में भी होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग 25 मार्च को बाड़मेर में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन होगा।26 मार्च को बीकानेर में कृषि विभाग की ओर से किसान सम्मेलन होगा। 27 मार्च को भरतपुर में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से गरीब एवं अंत्योदय से जुड़ा कार्यक्रम होगा। नगरीय विकास एवं आवास विभाग की ओर से 28 मार्च को भीलवाड़ा में सुशासन समारोह आयोजित होगा। 29 मार्च को कोटा में युवा एवं रोजगार उत्सव होगा। 30 मार्च को जयपुर में अल्बर्ट हॉल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 31 मार्च को जयपुर में ही निवेश उत्सव मनाया जाएगा। 

राजस्थान भारत का एक बड़ा भौगोलिक और महत्वपूर्ण राज्य है, जो अपनी समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। लेकिन राजस्थान को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जो उसके विकास को प्रभावित करती हैं।  राजस्थान की मुख्य समस्याओं और विकास की मुख्य जरूरतों पर नजर डालना प्रासंगिक  है। 

राजस्थान को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिनमें से कुछ प्रमुख समस्याएं 

*पानी की कमी* सबसे बड़ा मुद्दा है।राजस्थान एक शुष्क राज्य है, जहां पानी की कमी एक बड़ी समस्या है। राज्य में पानी की कमी के कारण कृषि और उद्योगों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

 राजस्थान में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है। राज्य में शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों की कमी है। गुजरात और मध्य प्रदेश मुम्बई दिल्ली और अन्य प्रदेशों में राज्य के युवा नौकरी की तलाश में जाते है।

राजस्थान के आदिवासी क्षेत्रों  में गरीबी एक बड़ी समस्या है। राज्य में कई लोग गरीबी के कारण अपनी मूलभूत जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते हैं।

राजस्थान में शिक्षा की कमी एक बड़ी समस्या है। राज्य के आदिवासी और मरुस्थलीय क्षेत्रों में कई बच्चे शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं।

 राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी एक बड़ी समस्या है। राज्य में अभी भी  कई लोग स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पड़ोसी राज्यों में जाते है।

राजस्थान के विकास के लिए कई मूलभूत जरूरतें हैं, जिनमें राजस्थान में पानी की व्यवस्था करना एक बड़ी जरूरत है। इसके लिए राज्य में पानी की संचयन और प्रबंधन की व्यवस्था करनी होगी। इसी प्रकार राजस्थान में रोजगार के अवसर पैदा करना एक बड़ी जरूरत है। इसके लिए राज्य में उद्योगों और कृषि को बढ़ावा देना होगा। साथ  ही राजस्थान में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना एक बड़ी जरूरत है। इसके लिए राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना होगा।

 राजस्थान में बुनियादी ढांचे का विकास करना एक बड़ी जरूरत है। इसके लिए राज्य में सड़कें, बिजली और संचार की सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाना होगा। राजस्थान में पर्यावरण संरक्षण करना एक बड़ी जरूरत है। इसके लिए राज्य में प्रदूषण को कम करने और वनस्पतियों को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाने होंगे। हालांकि प्रदेश की अन्य सरकारों की तरह भजन लाल सरकार भी प्रदेश की मूल समस्याओं के निराकरण और विकास को जरूरतों को पूरा करने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है लेकिन केन्द्र में और राज्य के भाजपा की डबल इंजन सरकार होने के कारण जन आकांक्षाएं बहुत अधिक है। 

 *मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की समीक्षा बैठक* 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को जयपुर के मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में समीक्षा की और अधिकारियों को सप्ताहभर चलने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों एवं आगंतुकों की परिवहन, पेयजल एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। 

इस मौके पर उन्होंने  कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुरूप राज्य सरकार किसान, युवा, महिला एवं गरीब के कल्याण एवं उत्थान एवं आमजन के लिए गुड गवर्नेंस के क्रम में इस वर्ष   राज्य सरकार 30 मार्च, 2025 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को वृहद् स्तर पर राजस्थान दिवस मना रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों में उत्साह एवं उमंग के साथ भाग ले और राजस्थान को विकसित प्रदेश बनाने के लिए समर्पण एवं सेवा-भाव से कार्य करे। उन्होंने बताया कि प्रवासी राजस्थानियों द्वारा राजस्थान दिवस देश के अन्य प्रदेशों एवं विदेशों में भी उल्लास से मनाया जाएगा। 

 

राजस्थान दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शुरूआत 25 मार्च को बाड़मेर से होगी। यहां आयोजित होने वाले महिला सम्मेलन में लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत लगभग 7.50 करोड रुपये की राशि का डीबीटी हस्तांतरण, महिला समूहों को लगभग 100 करोड़ रुपये की सी.आई.एफ. राशि का हस्तान्तरण, 3 हजार  महिलाओं को इंडेक्शन कुक टॉप का वितरण, कालीबाई भील योजना के अन्तर्गत 5 हजार मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण, गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन एवं मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के अन्तर्गत 31 हजार 790 बालिकाओं को 13.16 करोड़ का डीबीटी, विवेकानन्द स्कॉलरशिप योजना के लाभान्वित मेधावी छात्राओ को स्वीकृति, 1.10 करोड़ महिला प्रमुख परिवार को 200 करोड़ रुपये की एल.पी.जी. सब्सिडी राशि का डीबीटी हस्तांतरण प्रस्तावित है। साथ ही, अति कुपोषित बच्चों के लिए टेक होम राशन में दूध 15 ग्राम से 25 ग्राम देने हेतु दिशा-निर्देश, सोलर दीदी हेतु दिशा-निर्देश, 36 महिला महाविद्यालयों में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने हेतु पुस्तकालय उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश, प्रथम चरण में 1000 ग्राम पंचायतों में बर्तन बैंक योजना के दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे। 

उन्होंने राजस्थान दिवस (30 मार्च) के अवसर पर सभी जिलों के सरकारी इमारतों पर साज-सज्जा एवं लाइटिंग करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही, देवस्थान विभाग को मंदिरों में आरती कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस महानिदेशक यू आर साहू को राजस्थान दिवस आयोजनों के क्रम में प्रदेश के सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक नागरिक के लिए राजस्थान दिवस गौरव की अनुभूति है। इस दिवस पर आमजन राजस्थान को विकसित बनाने के लिए सेवा और समर्पण भाव के साथ कार्य करें। उन्होंने कार्मिक विभाग को राजस्थान दिवस पर विकसित राजस्थान के संबंध में शपथ का प्रारूप बनाने के लिए निर्देशित किया। यह शपथ निजी एवं सरकारी संस्थानों के कार्मिकों द्वारा ली जाएगी। साथ ही, मुख्यमंत्री ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को राजस्थान दिवस के आयोजनों का प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए भी निर्देशित किया।

बीकानेर में होगा किसान एवं एफपीओ कार्यक्रम

बैठक में मुख्यमंत्री को संबंधित अधिकारियों ने राजस्थान दिवस के संबंध में आयोजित होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 26 मार्च को बीकानेर में होने वाले किसान सम्मेलन में किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) मेले का उद्घाटन, तथा 30 हजार किसानों को 137 करोड़ रुपये का अनुदान हस्तान्तरण किया जाएगा। साथ ही, इसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में राशि में वृद्धि एवं मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के दिशा-निर्देश जारी करना तथा मंगला पशु बीमा योजना में लाभान्वितों का दायरा बढ़ाना शामिल हैं। इसके अलावा पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना के अन्तर्गत निःशुल्क उपलब्ध करवाये जा रहे औषधियों व टीकों की संख्या 138 से बढाकर 200 किए जाने तथा ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए बैल से खेती करवाये जाने पर 30 हजार की प्रोत्साहन राशि के दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

भरतपुर में अन्त्योदय कल्याण समारोह तथा भीलवाड़ा में विकास एवं सुशासन उत्सव का आयोजन

27 मार्च को भरतपुर में आयोजित होने वाले अन्त्योदय कल्याण समारोह में पुलिस विभाग के 100 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाना, पावर ड्रिवन व्हील चेयर वितरण, दिव्यांगजनों को असिस्टिव डिवाइस वितरण, लगभग 91,000 निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ रुपये का हस्तान्तरण, डाँग, मगरा, मेवात में 300 करोड़ रुपये की राशि का हस्तान्तरण, ई-वर्क पोर्टल एवं ई-वर्क मोबाईल ऐप लॉन्चिंग, स्वामित्व योजना के तहत 3,000 पट्टा वितरण, 311 लोगों को डेयरी बूथ अलॉटमेंट, माटीकला बोर्ड द्वारा लगभग 50 लाभान्वितों को विद्युत चालित चाक का वितरण एवं दिव्यांगों के लिए समान अवसर नीति का विमोचन किया जाएगा। साथ ही, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीब मुक्त ग्राम योजना, दादूदयाल घुमन्तु सशक्तिकरण योजना, विधायक जन सुनवाई केन्द्र एवं पी.एम. सूर्यघर मुफ्त बिजली 150 यूनिट मुफ्त बिजली एवं मा के तहत न्यू पैकेज एवं नेत्र वाउचर स्कीम के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

इसी क्रम में 28 मार्च को भीलवाड़ा में विकास एवं सुशासन उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें यूडीएच-एलएसजी द्वारा डेलीगेशन के ऑर्डर जारी करना, अन्नपूर्णा भण्डार के दिशा-निर्देश, हरित अरावली विकास परियोजना के निर्देश, राजस्थान सर्कुलर इकॉनॉमी इन्सेन्टिव स्कीम के दिशा-निर्देश, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शहरी विकास योजना के दिशा-निर्देश एवं सब रजिस्ट्रार ऑफिस का समय सप्ताह में दो दिन प्रातः 8 से रात्रि 8 बजे तक करने के दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। साथ ही, प्रत्येक जिले की पंच गौरव बुकलैट का विमोचन, 3,317 करोड रूपये के कार्यों का शिलान्यास एवं 2,088 करोड रूपये के कार्यों का लोकार्पण, पत्रकारों के हैल्थ कवरेज योजना का विमोचन, फायर एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया के सरलीकरण के आदेश, ई-गर्वनेन्स अवार्ड, नवगठित जिलों में डी.एम.एफ.टी. के गठन के आदेश, राजस्थान सम्पर्क 2.0 पोर्टल का शुभारम्भ एवं चिकित्सा ऐप भी लॉन्च किया जाएगा। 

कोटा में युवा एवं रोजगार उत्सव 

इसी प्रकार 29 मार्च को जयपुर में अमर जवान ज्योति पर रन फोर फिट राजस्थान इवेन्ट का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, कोटा में आयोजित युवा एवं रोजगार उत्सव में लगभग 7,000 नियुक्ति पत्रों का वितरण एवं जिला मुख्यालय पर रोजगार मेला एवं प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर स्किल नीति एवं युवा नीति का विमोचन, द्रोणाचार्य अर्वाडियों को भूमि आवंटन हेतु दिशा-निर्देश, निजी क्षेत्र में रोजगार पर 10,000 रुपये की सहायता हेतु योजना के दिशा-निर्देश, अटल ज्ञान केन्द्र के दिशा-निर्देश एवं नई किरण नशामुक्ति केन्द्र के दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान एवं बच्चों को बैग एवं यूनिफोर्म का डीबीटी प्रारंभ की जाएगी। 

जयपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं निवेश उत्सव

साथ ही, 30 मार्च को प्रदेश के प्रत्येक जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जयपुर के अल्बर्ट हॉल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा माँगनियार प्रस्तुति एवं कत्थक एवं लोक नृत्यों की फ्यूजन प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतिम दिवस 31 मार्च को जयपुर में राईजिंग राजस्थान में 3 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की ग्राउण्ड ब्रेकिंग की जाएगी। साथ ही, लॉजिस्टिक, डेटा सेंटर एवं टेक्सटाइल पॉलिसी का विमोचन किया जाएगा। 

समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यू आर साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा आलोक, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) शिखर अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता  कुलदीप रांका, अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास श्रेया गुहा, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनंद कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव पीएचईडी  भास्कर ए सावंत, प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) आलोक गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। साथ ही, संबंधित जिलों के कलक्टर भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े। 

 इस बार राजस्थान दिवस के भव्य कार्यक्रमों के साथ यह देखना दिलचस्प होगा कि भजन लाल सरकार राजस्थान दिवस पर प्रदेश की जनता को क्या नई सौगातें देने जा रही है?


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like