उदयपुर। श्री एकलिंगनाथ सेवा संगठन के स्थापना दिवस पर आयोजित सुर समागम कार्यक्रम में देशभक्ति और राजस्थानी गीतों पर उदयपुर की जनता झूम उठी। शहर के लोगों ने इस कार्यक्रम को अपार स्नेह दिया जिसकी बदौलत कार्यक्रम देर रात तक चला। कार्यक्रम में संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी का सेवा कार्यों के लिए सम्मान किया गया।
शहर में आयड स्थित महासतिया चौराहे पर सत्यम गार्डन में देश भक्ति और म्हारो राजस्थान थीम आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे पहले मेवाड राजपरिवार के सदस्य अरविंद मेवाड को कार्यक्रम में मौजूद जनता की ओर से श्रद्दाजंलि दी गई। बॉलीबुड कलाकार महेंद्र अलबेला ने उसके बाद चिठ्ठी न कोई संदेश, ना जाने कौनसा देस जहां तुम चले गए गीत के माध्यम से श्रीजी को गीतांजलि प्रस्तुत की। भव्य समारोह में बॉलीबुड कलाकार महेंद्र अलबेला ने गणपति वंदना से अपनी शुरुआत की और उसके बाद देशभक्ति व राजस्थानी गीतों से समां बाध दिया। केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देस के उनके गाए गीत पर पांडाल में मौजूद लोग झूम उठे। उनके साथ राजस्थानी लोकनृत्य के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। अलबेला ने मेरे देश की धरती सोना उगले, चिठ्ठी आई है वतन से चिठ्ठी आई है जैसे गीत सुनाए जिस पर लोगों की आंखें नम हो गई। भवई नृत्य और चरी नृत्य पर भी लोग खूब झूमे।
संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि इस मौके पर अतिथियों ने केक काट कर संगठन के एक साल का जश्न मनाया। समारोह में संगठन के संरक्षक विनोद पांडे व निर्मल कुमार पंडित, काली कल्याण धाम के महंत हेमंत जोशी, बाल कल्याण आयोग के सदस्य शैलेंद्र पंडया, पूर्व पार्षद सोनिका जैन, बजरंग दल मेवाड के संस्थापक कमलेंद्र सिंह, राहडा फाउंडेशन की संस्थापक अर्चना सिंह चारण, खटीक समाज संगठन के संस्थापक जय निमावत व महामंत्री पूरण खटीक विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। संरक्षक विनोद पांडे व निर्मल कुमार पंडित ने इस मौके पर अपने उद्बोधन में कहा कि श्री एकलिंगनाथ सेवा संगठन ने केवल एक साल में सेवा कार्यों में बढचढ कर भाग लिया। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षा, चिकित्सा व पर्यावरण संरक्षण के मुहिम चलाई जा रही है। बेटी बचाओ बेटी पढाओ मुहिम आज उदयपुर की जनता की जुबान पर है। समारोह में आकाश बागडी ने अतिथियों का उपरना व पगडी पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र से भी लोगों ने बडी संख्या में भाग लिया। इस मौके पर 15 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को संगठन में नए पदों पर नियुक्तियां दी गई। संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक मेनारिया ने अतिथियों व जनता का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार जताया।