उदयपुर। महर्षि दाधीच सेवा संस्थान (दाधीच समाज) द्वारा सेक्टर 4 स्थित समाज भवन में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। संस्थान अध्यक्ष सुधीर जोशी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
समाज के लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दीं। सचिव संदीप दाधीच ने कहा कि होली समाज में एकता और भाईचारा बढ़ाने का माध्यम है, जिससे लोग भेदभाव भूलकर सामाजिक सौहार्द बनाए रखते हैं।
कार्यक्रम में राधा-कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की गई तथा महिलाओं द्वारा भजन व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर मनोहर शंकर दाधीच, उपाध्यक्ष डॉ. दीपक व्यास, कैलाश शर्मा, कोषाध्यक्ष केदारनाथ दाधीच, सांस्कृतिक सचिव नीतू आचार्य, महिला अध्यक्ष डॉ. नीतू व्यास सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नीतू व्यास ने किया।