GMCH STORIES

आईफा अवार्ड 2025 से जयपुर और राजस्थान को कितना होगा फायदा ?

( Read 1348 Times)

04 Mar 25
Share |
Print This Page
आईफा अवार्ड 2025 से जयपुर और राजस्थान को कितना होगा फायदा ?

गोपेन्द्र नाथ भट्ट 

सिनेमा जगत का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड शो इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी आईफा अवॉर्ड 2025 का सिल्वर जुबली आयोजन इस बार राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी जयपुर के प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर जेईसीसी, सीतापुरा में आगामी 8 और 9 मार्च को होने जा रहा है। राजस्थान में होली के त्योहार के पहले होने वाले इस मेगा इवेंट के चलते जयपुर में देशी विदेशी सैलानियों का सैलाब उमड़ रहा है। अधिकांश होटले बुक हो चुकी है। भारत में मुंबई के बाद पहली बार आईफा अवॉर्ड राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर में होने जा रहा है।

आईफा अवॉर्ड 2025 के भव्य आयोजन को लेकर राजस्थान की भजन लाल सरकार भी  बहुत उत्साह में हैं। इस आयोजन को राजस्थान सरकार और आईफा के मध्य हुए समझौते के तहत राज्य में टूरिज्म और फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।

 

राज्य की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी जोकि प्रदेश की पर्यटन मंत्री भी हैं ,का इस भव्य आयोजन को लेकर कहना है कि आईफा अवार्ड-2025 के आयोजन से राजस्थान के पर्यटन को नई पहचान मिलेगी और प्रदेश के नये पर्यटन स्थलों को भी वैश्विक स्तर पर प्रसिद्धि मिलेगी। उन्होंने कहा कि पारंपरिक पर्यटन स्थलों के साथ-साथ नए क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी। साथ ही यहां फिल्मों की शूटिंग के लिए नया माहौल तैयार होगा। दिया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में हर वर्ष आईफा जैसे बड़े आयोजनों का आयोजन किया जाएगा, जिससे राज्य के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और प्रदेश को अधिक से अधिक राजस्व भी प्राप्त होगा। दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान अपनी सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्मारकों और अद्भुत पर्यटन स्थलों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। ऐसे में आईफा अवार्ड जैसे भव्य आयोजन प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रसिद्ध दिलाएंगे। जयपुर में पहली बार बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो, आईफा अवॉर्ड्स की मेजबानी से राजस्थान को काफी लाभ होने जा रहा है। 

 

ऐतिहासिक नगर जयपुर में आईफा की सिल्वर जुबली ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’ की थीम पर होगी। ऐसे में जयपुर सेलेब्रिटीज के जमावड़ा से गुलजार होने वाला है। जिसको लेकर सभी लोग काफी उत्साहित है। इस बार के आईफा में मशहूर फिल्म कलाकार शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही जैसे सितारे शामिल होंगे। शाहरुख ने  आईफा के जयपुर में आयोजित होने पर कहा है कि आईफा सिर्फ एक अवॉर्ड शो नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की दुनिया में एक खास आयोजन है। जयपुर में इस जादुई शाम का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खास होगा। कार्तिक आर्यन इस इवेंट को होस्ट करेंगे, जबकि नोरा फतेही अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतेगी।

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवॉर्ड्स अपने 25 वर्षों के इस गौरवशाली सफर का जश्न भव्य अंदाज में मनाएगा। यह आयोजन भारतीय सिनेमा के बेहतरीन योगदान को सलाम करने के साथ ही नए टैलेंट को प्रोत्साहन देगा। बॉलीवुड सितारों की चमक-दमक से भरपूर इस इवेंट में मनोरंजन, ग्लैमर और शानदार प्रस्तुतियों की भरमार होगी। इस बार का आयोजन और भी खास है क्योंकि आईफा ने डिजिटल एंटरटेनमेंट, फिल्मों और ओटीटी कंटेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन को पहचान देने के लिए पहले आईफा डिजिटल अवार्ड्स की भी घोषणा की है।

 

इस भव्य और आकर्षक आयोजन के लिए आयोजन स्थल जेईसीसी पर तैयारियां जोरों पर चल रही है। यहां एक भव्य स्टेज बनाया जा रहा है। जिसमें राजस्थान के सुप्रसिद्ध स्थलों की अमिट छाप भी रहेंगी। साथ ही फिल्मी सितारों और अतिथियों के बैठने की विशेष व्यवस्था भी की जा रही है। इस बीच आयोजकों ने आईफा अवार्ड के 8 और मार्च 9 मार्च को होने वाले आयोजन का शेड्यूल भी जारी किया है। साथ ही फिल्मी सितारों से मिलने के लिए वीआईपी एक्सेस पास का ब्रोशर भी सामने आया है, जिसमें ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर टियर पास की सुविधा दी जा रही है। ये पास 6.5 लाख रुपए से लेकर 12.5 लाख रुपए तक की कीमत के हैं। जिसमें फिल्मी सितारों से मिलने का मौका भी मिलेगा। इसके साथ ही इन वीआईपी एक्सेस पास से आईफा की ट्रॉफी के साथ स्टेज पर फोटो भी ले सकेंगे। साथ ही बैक स्टेज आईफा का रिहर्सल भी देख सकेंगे। यही नहीं माधुरी दीक्षित के साथ वर्कशॉप में भाग लेने का मौका भी मिलेगा और तो और शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर और करीना कपूर खान से मुलाकात भी कर सकेंगे। 8 मार्च को होने वाले शोभा रियलिटी आईफा डिजिटल अवार्ड 2025 की होस्टिंग बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और विजय वर्मा करेंगे,जबकि सचिन जिगर, श्रेया घोषाल, मीका सिंह और नोरा फतेही जैसे कलाकारों का आयोजन में परफॉर्मेंस रहेगा।

जयपुर में आयोजित होने वाला यह ग्रैंड इवेंट सिनेप्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव बनने जा रहा है। आईफा अवॉर्ड्स 2025 का यह भव्य आयोजन न केवल भारतीय सिनेमा के शानदार 25 वर्षों का जश्न मनाएगा, बल्कि आने वाले वर्षों में सिनेमा और डिजिटल एंटरटेनमेंट की नई दिशा भी तय करेगा। यह आयोजन बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों को एक मंच पर लाकर उनके योगदान का सम्मान करेगा।  साथ ही नए टैलेंट को एक बड़ा प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा।

 

जयपुर इस यादगार आयोजन के लिए पूरी तरह सज-धज कर तैयार हो रहा है। आईफा अवॉर्ड्स की वजह से जयपुर के होटल, बाजार और पर्यटन स्थलों पर रौनक देखने को मिल रही है। यहां के ऐतिहासिक स्मारकों के साथ ही हवा महल, आमेर किला और सिटी पैलेस को नए अंदाज़ में तैयार किया गया है। राजस्थान टूरिज़म विभाग फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नई नीति ला रही है, जिससे जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और उदयपुर जैसी जगहों को फिल्म निर्माताओं के लिए आकर्षक बनाया जाएगा। इस नीति के तहत राज्य में 3000 करोड़ रुपये का निवेश संभावित है, जिससे फिल्म उद्योग में 1.5 लाख रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है।

 

आईफा अवार्ड राजस्थान में होना राज्य के पर्यटन और फिल्म इंडस्ट्री के लिए नए दरवाजे खोलेगा। इस इवेंट से न सिर्फ राजस्थान को एक नया टूरिज्म हब बनने का मौका मिलेगा, बल्कि यहां फिल्मों की शूटिंग के लिए भी शानदार माहौल बनेगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आईफा अवार्ड से जयपुर और राजस्थान को कितना अधिक फायदा मिलने जा रहा हैं?

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like