GMCH STORIES

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा- 2025 परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित कराने प्रशासन ने कसी कमर

( Read 928 Times)

25 Feb 25
Share |
Print This Page
 राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा- 2025 परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित कराने प्रशासन ने कसी कमर

उदयपुर,  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आगामी 27 एवं 28 फरवरी को प्रस्तावित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित कराने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में टीम उदयपुर मुस्तैद है। परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने सोमवार को एरिया व जोनल अधिकारियों की बैठक ली। वहीं केंद्राध्यक्षों, पेपर कोर्डिनेटर्स, उड़न दस्तों आदि का भी प्रशिक्षण राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी के सभागार में आयोजित हुआ।
उल्लेखनीय है कि रीट 2024 के तहत उदयपुर में 55 केंद्रों पर तीन पारियों में परीक्षा आयोजित होगी। 27 फरवरी को प्रथम पारी में सुबह 10 से 12.30 बजे तक लेवल प्रथम की परीक्षा होगी इसमें 18 हजार 280 अभ्यर्थी भाग लेंगे। द्वितीय पारी में दोपहर 3 से 5.30 बजे तक लेवल द्वितीय के 18 हजार 152 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अगले दिन 28 फरवरी को सुबह 10 से 12.30 बजे तक लेवल द्वितीय के 18 हजार 268 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।


26 को एरिया व जोनल अधिकारी लेंगे राउण्ड
परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम प्रशासन श्री राठौड़ ने परीक्षा को लेकर नियुक्त एरिया व जोनल अधिकारियों की बैठक सोमवार शाम रेजीडेंसी विद्यालय परिसर में ली। इसमें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को सभी एरिया एवं जोनल अधिकारी अपने-अपने आवंटित क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का गहन अवलोकन करेंगे। इस दौरान परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाएं देखने के साथ ही कक्षा कक्षों में किसी प्रकार का कोई चार्ट या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा हुआ नहीं हो यह सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केंद्र में जिस स्थल पेपर रखे जाएंगे वहां किसी प्रकार की फोटोकॉपी मशीन अथवा इंटरनेट सुविधा नहीं हो यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में एडीएम सिटी वारसिंह, भू अवाप्ति अधिकारी कीर्ति राठौड़, युडीए सचिव हेमेंद्र नागर, ओएसडी युडीए जितेंद्र ओझा, स्मार्ट सिटी एसीईओ केपीसिंह चौहान, अतिरिक्त आयुक्त देवस्थान विभाग अशोक कुमार, उपायुक्त टीएडी रागिनी डामोर, उपनिदेशक स्वायत्त शासन विनोद कुमार, नियंत्रण कक्ष प्रभारी डॉ महामायाप्रसाद चौबीसा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 
100 मीटर के दायरे में बंद रहेंगे हॉस्टल, ई-मित्र
एडीएम श्री राठौड़ ने बताया कि बोर्ड की गाइडलाइन एवं मुख्य सचिव महोदय की ओर से वीसी में दिए गए निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में हॉस्टल बंद रखे जाएंगे। साथ ही ई-मित्र एवं फोटोकॉपी दुकानों भी पूरी तरह बंद कराई जाएंगी।


हैल्प डेस्क होंगी स्थापित
परीक्षा देने बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हैल्प डेस्क स्थापित की जा रही हैं। नगर निगम ने तीन सामुदायिक भवनों को चिन्हित किया है, जहां 100-100 बिस्तर की व्यवस्था रहेगी, ताकि बाहर से आने वाले अभ्यर्थी ठहर सकें। इसके अलावा रीट परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0294-2414620 है। इस नियंत्रण कक्ष में राजकीय महाराणा संस्कृत महाविद्यालय के व्याख्याता महामाया प्रसाद चौबीसा (9829430220) के नेतृत्व में समस्त अधिकारी-कार्मिक परीक्षा समाप्ति तक नियमानुसार व निर्देशानुसार कार्य करेगे।

 
बोर्ड के निर्देशों की हो अक्षरशः पालना - एडीएम
रीट-2025 को सुचारू रूप से आयोजित कराने को लेकर नियुक्त केंद्राध्यक्षों, पेपर कोर्डिनेटर्स, उड़न दस्तों का प्रशिक्षण सोमवार शाम को रेजीडेंसी विद्यालय सभागार में एडीएम प्रशासन व परीक्षा समन्वयक दीपेंद्रसिंह राठौड़ की उपस्थिति में हुआ। इसमें दक्ष प्रशिक्षकों ने बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार केंद्राध्यक्षों, पेपर कोर्डिनेटर्स व उड़न दस्तों को उनके दायित्व समझाए। एडीएम श्री राठौड़ ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं को पूर्ण पारदर्शिता के साथ आयोजित कराना सरकार की प्राथमिकता है। स्वयं मुख्यमंत्री महोदय तथा मुख्य सचिव महोदय लगातार इसकी मोनिटरिंग कर रहे हैं। ऐसे में परीक्षा आयोजन से जुड़े प्रत्येक कार्मिक का दायित्व है कि वह अपनी भूमिका पूर्ण गंभीरता से निभाते हुए सुचारू रूप से परीक्षा संपन्न कराने में सहयोग करे। उन्होंने बोर्ड के दिशा-निर्देशों की अक्षरःश पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम सिटी वारसिंह सहित सभी संबंधित अधिकारीगण तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी, परीक्षा केंद्राध्यक्ष, पेपर कोर्डिनेटर्स, उड़न दस्तों के सदस्य आदि उपस्थित रहे।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like