अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अन्तर्गत सोमवार महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. के प्रधान कार्यालय एवं गिर्वा शाखा का विजिट किया। आरम्भ में बैंक के प्रबंध निदेशक अनिमेष पुरोहित ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हे बैंक की कार्यप्रणाली सरल शब्दों में समझाई। सहकारिता विभाग खण्ड उदयपुर की अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्रीमती गुंजल चौबे ने छात्रों से मुखातिब होते हुए उन्हें जीवन में बचत का महत्व समझाया तथा उन्हें अपने वित्तीय ज्ञान में वृद्धि करने के लिए प्रोत्साहित किया। सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार लोकेश जोशी ने सहकारिता के मूल मंत्र के बारे में समझाते हुए भविष्य में सहकारिता आंदोलन का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। डॉ. धर्मेश मोटवानी ने विद्यार्थियों के दल को बैंक प्रधान कार्यालय के विभिन्न अनुभागों यथा ऋण विभाग, लेखा विभाग, समिति विभाग, सांख्यिकि विभाग, आईटी विभाग तथा विधि विभाग का दौरा करवाकर उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी दी। गिर्वा शाखा भ्रमण के दौरान कार्यवाहक शाखा प्रबंधक जय प्रकाश जीनगर ने बैंक में खाता खोलने, पैसे जमा करवाने व निकालने, धन स्थानान्तरण, लॉकर खोलने जैसे बैक के दैनिक कार्यकलापों के बारे में विस्तार से समझाया।
बैंक विजिट के पश्चात् सभागार में ड़ॉ धर्मेश मोटवानी ने विद्यार्थियों को ’’बैंक एवं बैंकिंग’’ पर दिये संक्षिप्त व्याख्यान में भारत में बैंकिंग की संरचना व बैंक सेवाओं पर प्रकाश डाला। बैंक की अधिशाषी अधिकारी ड़ॉ मेहजबीन बानो ने विद्यार्थियों से बैंक विजिट के दौरान सीखी गई बातों पर चर्चा की तथा उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने अपने अनुभव मंच पर आकर साझा किय।े कार्यक्रम में महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती अंजना व्यास एवं श्रीमती भावना पालीवाल तथा बैंक के अधिकारी के.एल. शर्मा, हितेश पांचाल, वैभव गौड़, प्रिन्स गहलोत, रुपेश मेहरा एवं आर.एस पवांर उपस्थित रहे।