GMCH STORIES

बजट घोषणाओं की क्रियान्विति का बन रहा है रोडमेप, समयवद्ध क्रियान्विति पर जोर

( Read 696 Times)

23 Feb 25
Share |
Print This Page
बजट घोषणाओं की क्रियान्विति का बन रहा है रोडमेप, समयवद्ध क्रियान्विति पर जोर


उदयपुर, प्रमुख शासन सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम श्री टी. रविकान्त ने कहा है कि राज्य सरकार ने बजट में जयपुर में एक्सीलेंस सेंटर, उदयपुर में इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस और जोधपुर में एमबीएम यूनिवर्सिटी में पेट्रो केम्पस की स्थापना के साथ ही राजस्थान मिनरल एक्सप्लोरेशन लि. के गठन की घोषणा से प्रदेश के माइंस सेक्टर को नई दिषा, एक्सप्लोरेशन को गति और नई पीढ़ी को खनन क्षेत्र के नवीनतम शोध-अध्ययन के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि माइंस विभाग ने बजट घोषणाओं की समयवद्ध क्रियान्विति के लिए रोड़मेप तैयार करने और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करना शुरु कर दिया है।
प्रमुख सचिव माइंस एवं प्रभारी सचिव उदयपुर श्री टी. रविकान्त को उदयपुर में निदेशक माइंस श्री दीपक तंवर व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में माइंस सेक्टर में तेजी से सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं। राज्य में नई खनिज नीति, एम सेण्ड नीति के साथ ही नियमों व प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया गया है। माइनिंग ब्लॉकों व प्लॉटों की नीलामी में आज राजस्थान देश में शीर्ष पर आ गया है और पिछले दिनों उडीसा के कोणार्क में आयोजित देश के खान मंत्रियों के सम्मेलन में राजस्थान की उत्कृष्ट उपलब्धि पर सम्मानित किया गया है।
श्री रविकान्त ने अधिकारियों से रेवेन्यू लक्ष्यों की शतप्रतिशत अर्जित करने के निर्देश देते हुए रेवेन्यू छीजत पर प्रभावी रोक और राजस्व अर्जन का नया रेकार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वैध खनन को बढ़ावा देकर ही अवैध खनन पर कारगर रोक संभव है। इसके लिए एक्सप्लोरेशन, डेलिनियेशन, ब्लॉक तैयार करने और योजनावद्ध ई नीलामी की रणनीति बनानी होगी।
निदेशक माइंस श्री दीपक तंवर ने बताया कि विभाग द्वारा 23 प्रतिशत विकास दर के साथ रेकार्ड राजस्व अर्जन कर लिया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि राजस्व लक्ष्यों की शतप्रतिशत उपलब्धि के साथ ही राजस्व अर्जन का नया इतिहास बनाया जाएगा।
अतिरिक्त निदेशक माइंस श्री महेश माथुर ने बताया कि माइनर और मेजर ब्लॉकों व प्लॉटों की नीलामी जारी है वहीं अवैध खनन के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जारी है। मुख्य कार्यकारी आरएसएमईटी श्री एनके सिंह ने एक्सप्लोरेशन और खनिज ब्लॉकों की तैयारी की जानकारी दी। बैठक में प्रमुख सचिव श्री टी. रविकान्त ने विधानसभा प्रश्नों का समय पर उत्तर भिजवाने, नीलाम खानों को परिचालन में लाने, ऑक्शन की तैयारी, क्लोजिंग एरर, आईटी सिस्टम सहित  विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में अतिरिक्त निदेशक श्री पीआर आमेटा, मुख्य कार्यकारी आरएसएमईटी श्री एनपी सिंह, एडीजी श्री गोपालाराम, एसएमई श्री धर्मेन्द्र लोहार, श्री कमलेश्वर बारेगामा, श्री एसपी शर्मा, टीए श्री सतीष आर्य, एमई उदयपुर श्री आसिफ अंसारी सहित अधिकारियों ने हिस्सा लिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like