GMCH STORIES

डॉ.कृति भारती ने युवाओं से किया आह्वान,आप खुद अपनी लाइफ के हीरो, समस्याओं से घबराएं नहीं, समाधान खोजें

( Read 781 Times)

17 Feb 25
Share |
Print This Page
डॉ.कृति भारती ने युवाओं से किया आह्वान,आप खुद अपनी लाइफ के हीरो, समस्याओं से घबराएं नहीं, समाधान खोजें

(mohsina bano)

जोधपुर। सूर्यनगरी के सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी और पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ. कृति भारती ने आईआईटी दिल्ली में एनएसएस के सोशल प्रोग्राम कायज़ेन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए युवाओं को जीवन के हर पड़ाव पर समस्याओं से घबराएं के बजाय समाधान खोज कर मुकाबला करने की सीख दी। उन्होंने जेंडर के डर और भेद को मिटाकर शोषण मुक्त समाज का निर्माण करने का भी आह्वान किया।

वर्ल्ड टॉप टेन एक्टिविस्ट में शुमार डॉ.कृति भारती ने देश के विभिन्न आईआईटी के प्रतिभागियों की मौजूदगी में कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि स्टूडेंट लाइफ के तनाव के की परिस्थितियों से भागने या घबराने के बजाय उनमें से निकलने का समाधान ढूंढना चाहिए। आप अपनी लाइफ के खुद हीरो हो, आपको बचाने कोई दूसरा तभी आएगा जब आप खुद अपनी लाइफ के हीरो बनकर परेशानी से बाहर निकलने के प्रयास करेंगे। इन प्रयासों में दोस्तों, शिक्षक, परिजन या एनजीओ की मदद ली जा सकतीं है।

चाइल्ड एंड वूमेन राइट्स एडवोकेट डॉ.कृति भारती ने विरोध और एडजस्टमेंट के बारे में कहा कि बेटियों को खुद यह सीमा निर्धारित करनी होगी कि किस स्तर तक एडजस्टमेंट किया जाना है और उसके बाद विरोध मुखर करना है। विडंबना यह है कि महिलाएं जहां एडजस्टमेंट करना होता है, वहां तो विरोध कर देती है। वहीं जहां विरोध करना होता है, उस परिस्थिति में एडजस्टमेंट करके शोषण की शिकार होती है।

विक्टिम से सेवियर बनने तक का सफर
वर्ल्ड टॉप टेन एक्टिविस्ट और बीबीसी 100 प्रेरक महिलाओं में शुमार डॉ.कृति भारती ने स्टूडेंट्स को खुद के जीवन के पड़ावों से सीख दी। उन्होंने खुद के बचपन के संघर्ष के बाहर निकल कर सेवियर बनने तक का सफर बताया। डॉ.कृति ने बताया कि महिला और बाल संरक्षण और उत्थान के कार्यों में जुटी हुई है। उनकी खास पहचान बाल विवाह निरस्त की अनूठी मुहिम के लिए हैं। इसी मुहिम पर चलकर 52 बाल विवाह निरस्त करवाए और 2100 से अधिक बाल विवाह रुकवाए है। इस दौरान कई धमकियां मिली और हमले हुए, फिर भी बिना घबराए मुहिम पर अडिग है।

यह रहे मौजूद
इस दौरान कार्यक्रम में आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर प्रो.रंगन बनर्जी, डीन स्टूडेंट अफेयर्स प्रो.बीके पाणिग्रही, डीन स्टूडेंट इवेंट्स प्रो.एस प्रद्युम्न, एनएसएस फैकल्टी कॉर्डिनेटर प्रो.अंकेश जैन, एनएसएस जनरल सेक्रेटरी पार्थ सोनी, हिमालय और सुधांशु सहित विशिष्ट अतिथि गणमान्य जन मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि डाॅ.कृति भारती ने देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाकर अनूठी पहल की थी। डाॅ.कृति ने अब तक 52 जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवाए और 2100 से अधिक बाल विवाह रूकवाए हैं। जिसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स सहित 9 रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया। डाॅ.कृति की मुहिम को सीबीएसई पाठ्यक्रम में भी शामिल किया गया। डाॅ.कृति भारती को अन्तर्राष्ट्रीय संगठन गल्र्स नाॅट ब्राइड की ओर चेंज मेकर सम्मान, लंदन में अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान, बीबीसी की 100 प्रेरणादायक महिलाओं की सूची में शामिल होने के अलावा ग्लोबल अवाॅर्ड, मारवाड़ रत्न, मेवाड़ रत्न सहित कई राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like