GMCH STORIES

बेटी बचाने और बेटी पढ़ाने का संकल्प: खटीक समाज के 27 जोड़े दहेज मुक्त सामूहिक विवाह में परिणय सूत्र में बंधे

( Read 1104 Times)

02 Feb 25
Share |
Print This Page

बेटी बचाने और बेटी पढ़ाने का संकल्प: खटीक समाज के 27 जोड़े दहेज मुक्त सामूहिक विवाह में परिणय सूत्र में बंधे

उदयपुर, – बेटी बचाने और बेटी पढ़ाने का आठवां वचन लेते हुए खटीक समाज के 27 जोड़े दहेज मुक्त सामूहिक विवाह में परिणय सूत्र में बंध गए। खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन द्वारा आयोजित इस प्रथम सामूहिक विवाह ने इतिहास रच दिया, जहां न दहेज लिया गया और न दिया गया।


 

इस अनूठे विवाह समारोह की खास बात यह रही कि वर-वधुओं से स्टांप एग्रीमेंट लिया गया, जिसमें उन्होंने अगले 30 वर्षों तक तलाक या किसी भी विवाद के लिए पुलिस या कोर्ट न जाने का संकल्प लिया। इस पहल को सर्वसमाज से भरपूर सराहना मिल रही है।


सादगी और परंपरा का अनूठा संगम

यह भव्य आयोजन फतह स्कूल मैदान में हुआ, जहां 27 यज्ञ वेदियों पर 27 पंडितों ने विवाह संस्कार पूरे कराए। इससे पहले हाथीपोल चौराहे से बारात की रवानगी हुई, जिसमें सैकड़ों समाजजन शामिल हुए। 27 दूल्हे घोड़ी पर और दुल्हनें बग्गी में सवार होकर बारात में पहुंचे।

 

बारात जब देहलीगेट, बापूबाजार और सूरजपोल होते हुए विवाह स्थल पहुंची, तब शहरवासियों ने फूलों की वर्षा कर बारात का भव्य स्वागत किया। बारात में महिलाओं ने घूमर नृत्य किया, युवा ढोल-ताशों पर झूमे, और बुजुर्ग भी नाचने से खुद को रोक नहीं सके।

समाज के लिए प्रेरणादायक पहल

राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि भामाशाहों के सहयोग से यह दहेज मुक्त विवाह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने सभी समाजजनों का आभार व्यक्त किया और इसे समाज सुधार की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।


इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे, जिनमें समाजसेवी डॉ. विनोद पांडे और निर्मल कुमार पंडित प्रमुख रहे। विवाह समारोह में उदयपुर, राजसमंद, सलूंबर, भीलवाड़ा, गुजरात और मध्यप्रदेश से भी बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।

पत्रकारों और समाजसेवियों का सम्मान

इस भव्य आयोजन में विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे –

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष: केसुलाल डिडवानिया, प्रभुलाल सामरिया, भैरुलाल चंदेल, दिनेश चौहान

राष्ट्रीय मंत्री: विजय निमावत, विजय बागड़ी

शहर जिला महामंत्री: राहुल बागड़ी

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी: लालचंद खटीक

शहर जिला अध्यक्ष: प्रिंस बागड़ी

अन्य पदाधिकारी: विष्णु चंदेल, मुकेश पहाड़िया, प्रवीण शांतिलाल सामरिया, राजेश निमावत, दीपेश चौहान, प्रेम कुमार निमावत, किशन सामरिया, कपिल चौहान, जितेंद्र डिडवानिया, प्रदीप चौहान, लव सामरिया, हितैश चौहान

महिला पदाधिकारियों ने भी आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष तुलसी देवी, महामंत्री केसर बाई निमावत, प्रमिला बागड़ी और उपाध्यक्ष कंचन बाई प्रमुख रहीं। समारोह का संचालन एंकर माधुरी शर्मा ने किया।

इस मौके पर 20 पत्रकारों का भी सम्मान किया गया, जिन्होंने समाजहित में उल्लेखनीय कार्य किए हैं।

बापूबाजार में भव्य स्वागत

बापूबाजार में मेवाड़ शक्ति कल्याण ट्रस्ट की ओर से संस्थापिका बसंती देवी वैष्णव और उनके कार्यकर्ताओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चला रहे आकाश बागड़ी का विशेष स्वागत किया। उन्हें फूलों की वर्षा, पगड़ी और उपरणा पहनाकर सम्मानित किया गया। इसी तरह देहलीगेट और सूरजपोल पर भी बारात का भव्य स्वागत किया गया।

यह सामूहिक विवाह समाज में एक नई मिसाल बन गया, जिससे यह सिद्ध हुआ कि परंपरा और प्रगति साथ-साथ चल सकते हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like