शनिवार को राजस्थान के मुख्य सचिव श्री सुधांशु पंत ने श्रीनाथ जी की हवेली में श्रीजी प्रभु के राजभोग की झांकी के दर्शन किए। दर्शन के बाद श्री विशाल बावा ने उन्हें रजाई, ऊपर्ना ओढ़ाकर, फेंटा बांधकर और प्रसाद प्रदान करके समाधान किया और आशीर्वाद दिया। इस दौरान उन्होंने श्रीजी प्रभु की राग, भोग, श्रृंगार, पुष्टिमार्गीय सेवा और नाथद्वारा महोत्सव पर चर्चा की। इस अवसर पर राजसमंद कलेक्टर बालमुकुंद असावा, पूर्व आईएएस अधिकारी राजेंद्र भट्ट, वासुदेव मालावत, ओम प्रकाश जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास, तिलकायत श्री के मुख्य सलाहकार अंजन शाह, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, सचिव लीलाधर पुरोहित, पीआरओ व मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास, समाधानी जमादार हर्ष सनाढ्य, कैलाश पालीवाल आदि भी उपस्थित थे। इस अवसर पर संजीव अग्रवाल, डीजी इंटेलिजेंस पुलिस और अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता भी मौजूद थे।