26 जनवरी 2025 को क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान के खेल मैदान में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि प्राचार्य श्री जय प्रकाश जी को पायलट गार्ड की अगुवाई में सलामी मंच तक लेकर पहुंचे, जहां प्राचार्य महोदय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय सम्मान अर्पित किया। इसके बाद, प्राचार्य ने परेड का अवलोकन किया और मार्च पास्ट के दौरान सलामी ली गई।
प्राचार्य ने अपने भाषण में संस्थान की उपलब्धियों की जानकारी दी, जिसमें सभी कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड, कवच प्रणाली का मॉडल रूम, स्टेशन मास्टर सिम्यूलेटर, आधुनिक मेस एवं हॉस्टल निर्माण, सभागार का नवीनीकरण, तथा संस्थान का पूर्णत: वाई-फाई होना शामिल है। उन्होंने संस्थान की आगामी योजनाओं के बारे में भी बताया, जैसे ऑनलाइन परीक्षा, आई-गोट ट्रेनिंग माड्यूल, और खेलकूद सुविधाओं में बढ़ोतरी।
कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत गायन एवं नृत्य का प्रदर्शन किया गया। अंत में मुख्य अतिथि श्री जय प्रकाश जी और महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती मनीषा जी द्वारा विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर 225 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों और संस्थान के सदस्यों को पुरस्कार एवं मेडल से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन के दौरान, मुख्य अतिथि एवं संस्थान के सदस्य तिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़ कर एकता का संदेश दिया। इस आयोजन में लगभग 1050 प्रशिक्षणार्थियों, अधिकारियों, प्रशिक्षकों और उनके परिवारों की उपस्थिति रही।