गोपेंद्र नाथ भट्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इंदौर (मध्य प्रदेश) और उदयपुर (राजस्थान) को दुनिया के 31 वेटलैंड मान्यता प्राप्त शहरों की सूची में शामिल होने पर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि यह मान्यता सतत विकास और प्रकृति तथा शहरी विकास के बीच सामंजस्य को बढ़ावा देने के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा: "इंदौर और उदयपुर को बधाई! यह मान्यता सतत विकास और प्रकृति तथा शहरी विकास के बीच सामंजस्य को बढ़ावा देने के लिए हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह उपलब्धि सभी को हमारे देश में हरियाली, स्वच्छता और अधिक पर्यावरण के अनुकूल शहरी स्थान बनाने की दिशा में काम करते रहने के लिए प्रेरित करती है।"