GMCH STORIES

क्या मदन राठौड़ ही राजस्थान भाजपा के प्रदेश  अध्यक्ष बनेंगे?

( Read 1348 Times)

24 Jan 25
Share |
Print This Page

क्या मदन राठौड़ ही राजस्थान भाजपा के प्रदेश  अध्यक्ष बनेंगे?

गोपेन्द्र नाथ भट्ट

भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने  विश्वास व्याख्य किया है कि फरवरी में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा। इसके पहले इसी माह में सभी जिला अध्यक्ष तय किए जा सकते है।अग्रवाल ने कहा कि संगठन चुनाव प्रक्रिया अपने अंतिम दौर में है 800से अधिक मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन हो चुके है।

राजस्थान प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने बुधवार जयपुर पहुंच कर भाजपा मैराथन मीटिंग ली। जिला अध्यक्षों के चुनाव को लेकर पदाधिकारियों से मंथन किया। नए जिला अध्यक्षों को लेकर पैनल में अब दो ही नाम रह गए हैं। जयपुर के एक होटल में उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, राज्य बीजेपी के संगठन चुनाव अधिकारी नारायण पंचारिया समेत प्रमुख नेताओं के साथ लम्बी बैठक की। बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष के संगठन चुनावों की समीक्षा के दौरान उनके द्वारा चुनाव की धीमी चाल पर नाराजगी व्यक्त  के बाद प्रदेश की चुनावी प्रक्रिया में तेजी आई। मंडल अध्यक्षों के बाद जिला अध्यक्षों का चुनाव होना है।

अब भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के संगठन चुनाव अपने अंतिम चरण में हैं। बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल द्वारा चुनावी कार्यकम की समीक्षा लेने और फीडबैक के बाद ताजा स्थिति का आंकलन किया गया।अब तक 850 के लगभग मंडल अध्यक्षों के हो चुके चुनाव 
जिला अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया हो चुकी शुरू 
23 जनवरी को पहली जिला अध्यक्ष सूची सामने आ सकती है। जिला अध्यक्ष में प्रयास रहेगा कि उनके चुनाव सर्वसम्मत से होए। विवादित जिला अध्यक्ष मसले पर नवीन रणनीति पर काम किया जा रहा हैं। अग्रवाल ने अपील समिति के समक्ष आई शिकायतों का भी फीडबैक लिया
 प्रदेश में करीब 42 हजार बूथ समितियां के हो चुके चुनाव हैं।

इसके पहले भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहनदास अग्रवाल  के जयपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।
दिल्ली  विधानसभा चुनाव को लेकर डॉ. राधामोहनदास अग्रवाल ने मीडिया से कहा कि दिल्ली का चुनाव हम जीत चुके हैं
और भारतीय जनता पार्टी अबकी बार दिल्ली में सरकार बनाएंगी। अब जीत की केवल औपचारिक घोषणा होना बाकी है।कांग्रेस पार्टी दिल्ली में 2013 से पहले ही खत्म हो चुकी है।आम आदमी पार्टी भी बेनकाब हो चुकी है।दिल्ली में अच्छे बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है।

कहा जा रहा कि फरवरी आखिर तक बीजेपी राजस्थान को अध्यक्ष मिल जाएगा। मदन राठौड़ ही अगले अध्यक्ष होंगे। हालांकि मर्यादा में रहते हुए मदन राठौड़ ने ये कहने से इनकार किया कि वो ही अगले अध्यक्ष होंगे। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like