उदयपुर। श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन 2 फरवरी को राजस्थान में एक नई मिसाल पेश करेगा, जब समाज का पहला सामूहिक विवाह पूरी तरह दहेज मुक्त और आडंबर रहित होगा। इस आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। सामूहिक विवाह की पहली रस्म, लग्न लिखाई, बुधवार को शोभायात्रा के साथ संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर यह सामूहिक विवाह समारोह उदयपुर के फतह स्कूल में आयोजित होगा। इस आयोजन में 27 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, जिनमें उदयपुर, आसपास के जिले, गुजरात और मध्यप्रदेश से जोड़े शामिल हैं। समाज के पदाधिकारियों और प्रबुद्धजनों की सहमति से यह आयोजन पूरी तरह दहेज मुक्त रखा गया है। समारोह में किसी प्रकार की दहेज सामग्री देने पर रोक रहेगी। इसके अलावा, आडंबर और अनावश्यक रस्मों को भी खत्म किया गया है, जिससे परिवारों पर आर्थिक बोझ कम हो।
संगठन के संस्थापक जय निमावत ने बताया कि बारात 2 फरवरी को हाथीपोल से बैंडबाजों के साथ निकलेगी। 27 दूल्हे घोड़ी पर और दुल्हनें बग्गी पर सवार होकर देहलीगेट, बापूबाजार, सूरजपोल होते हुए फतह स्कूल पहुंचेंगे। वहां तोरण की रस्म, वरमाला, फेरे और प्रीतिभोज के बाद विवाह संपन्न होगा।
राष्ट्रीय महासचिव पूरण खटीक ने कहा कि यह सुनिश्चित किया गया है कि शादी में परिवारों का खर्चा न्यूनतम हो। सभी कार्य उसी अनुरूप किए जा रहे हैं।
लग्न लिखाई की रस्म धूमधाम से संपन्न
बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे चारभुजा मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सभी 27 जोड़े और उनके परिवारजनों के साथ समाजजन शामिल हुए। यह शोभायात्रा खटीकवाड़ा के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई वापस चारभुजा मंदिर पहुंची, जहां लग्न लिखाई की रस्म पूरी हुई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी, संस्थापक जय निमावत, राष्ट्रीय महासचिव पूरण खटीक, उपाध्यक्ष केसुलाल डिवावाणिया, प्रभुलाल सामरिया, भैरुलाल चंदेल, दिनेश चौहान, मंत्री विजय निमावत, विजय बागड़ी, जिलाध्यक्ष प्रिंस बागड़ी, महामंत्री राहुल बागड़ी, मीडिया प्रभारी लालचंद खटीक, शहर उपाध्यक्ष विष्णु चंदेल, मंत्री मुकेश पहाड़िया सहित कई समाजजन उपस्थित रहे।