GMCH STORIES

"INDIA’S JOURNEY: CHARTING THE PATH TO A VIKSIT BHARAT” पर सेमिनार

( Read 624 Times)

18 Jan 25
Share |
Print This Page

"INDIA’S JOURNEY: CHARTING THE PATH TO A VIKSIT BHARAT” पर सेमिनार

सप्त शक्ति कमांडके ज्ञान शक्ति थिंक टैंक ने कंज्यूमर यूटिलिटी ट्रस्ट सोसाइटी (CUTS इंटरनेशनल) के साथ मिलकर 17 जनवरी 2025 को जयपुर मिलिट्री स्टेशन पर “India’s Journey: Charting the path to a Viksit Bharat,” पर एक सेमिनार का आयोजन किया। दक्षिण पश्चिमी कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस सेमिनार में विकसित भारत के लिए सेना, शिक्षा जगत, सरकार और अन्य हितधारकों के सम्मिलित प्रयासों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

प्रख्यात अर्थशास्त्री और दूरदर्शी श्री प्रदीप एस मेहता, जनरल सेक्रेटरी, CUTS इंटरनेशनल ने समसामयिक विषय पर एक व्यावहारिक व्याख्यान दिया। उन्होंने दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में भारत की असाधारण यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मानव पूंजी के विकास, आर्थिक सुधार, हरित विकास और सामाजिक बुनियादी ढांचे सहित विभिन्न क्षेत्रों का एकत्रीकरण आवश्यक है।

सेमिनार में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के विचारों के साथ सामाजिक सहमति और सहयोग की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई। इसके बाद एक सवाल-जवाब सत्र हुआ, जिसमें विकसित भारत की दिशा में विकास के विषय में कई विचारोत्तेजक पहलुओं पर चर्चा की गई।

आर्मी कमांडर ने अपने सम्बोधन में भी इस विषय पर अंतर्दृष्टि साझा की। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के विजन को प्राप्त करने के लिए रक्षा और तकनीकी क्षेत्रों में एकजुट प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में सेवारत सैन्य कर्मियों और वेटरन्स की भूमिका पर भी जोर दिया। आर्मी कमांडर ने समग्र विकास के लिए भारत सरकार द्वारा दिए जा रहे प्रोत्साहन पर भी प्रकाश डाला और कहा कि विकसित भारत 2047 के इस विजन के लिए सम्पूर्ण राष्ट्रीय दृष्टिकोण समय की मांग है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like