राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर राजस्थान सूचना एवं जनसंपर्क सेवा के वर्ष 2005 बैच के अधिकारी डॉ. कमलेश शर्मा को अतिरिक्त निदेशक पद पर पदोन्नत किया है।
राज्य सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से जारी आदेश के तहत विभागीय पदोन्नति समिति की अभिशंसा पर डॉ. शर्मा को वर्ष 2024-25 की रिक्ति पर संयुक्त निदेशक से अतिरिक्त निदेशक पद पर पदोन्नत किया गया है। डॉ. शर्मा ने आदेश की अनुपालना ने मंगलवार शाम को ही सूचना केंद्र में पदभार ग्रहण कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि बांसवाड़ा जिले के बड़ोदिया गांव के मूल निवासी डॉ. शर्मा वर्तमान में उदयपुर सूचना केंद्र में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हैं और इससे पहले उन्होंने डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, राज्य मुख्यालय और प्रतापगढ़ जिले में अपनी सेवाएं दी हैं।