उदयपुर, लेकसिटी के प्रसिद्ध "करेंसी मैन" के नाम से विख्यात डॉ. विनय भाणावत को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए नेशनल ऐंटी हेरेसमेंट फाउंडेशन द्वारा "भारत भूषण राष्ट्रीय सम्मान-2024" से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह उदयपुर में आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया ताई राहाटकर ने उन्हें सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं मेडल प्रदान किया।
डॉ. भाणावत को यह सम्मान उनके नोटाफिलिस्ट (मुद्रा संग्रहण के क्षेत्र में विशेषज्ञता) और कौमी एकता (राष्ट्रीय एकता) के प्रति किए गए विशिष्ट कार्यों के लिए दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने उनके अद्वितीय योगदान की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
डॉ. भाणावत लंबे समय से भारतीय मुद्रा के संग्रहण, इतिहास और संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी कला और ज्ञान से न केवल लेकसिटी, बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से उदयपुरवासियों में गर्व का माहौल है।