GMCH STORIES

भीण्डर ने उपमुख्यमंत्री से भेंट कर भटेवर में कॉलेज खोलने की रखी मांग

( Read 904 Times)

11 Jan 25
Share |
Print This Page
भीण्डर ने उपमुख्यमंत्री से भेंट कर भटेवर में कॉलेज खोलने की रखी मांग

उदयपुर। वल्लभनगर के पूर्व विधायक व भाजपा नेता रणधीर सिंह भीण्डर ने प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से भेंट करके वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की मांग से अवगत करवाया। भीण्डर ने भटेवर में ग्रामीण बच्चों के उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज खोलने की मांग रखी। भेंट के दौरान भीण्डर ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को सौंप पत्र में बताया कि वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के मध्य में भटेवर स्थित है। इसके आसपास 20 पंचायतें हैं इसीलिए भीण्डर पंचायत समिति के विभाजन के समय भी भटेवर में नई पंचायत समिति खोलने का निर्णय लिया था और इसीलिए पंचायत समिति भीण्डर की मीटिंग में प्रस्ताव लेकर राज्य सरकार को प्रेषित किया था। परन्तु कांग्रेस राज में पंचायत समिति वल्लभनगर में खोल दी गई। हालांकि इस बात की ग्रामीणों में खुशी है कि वर्तमान भाजपा सरकार ने इसके लिए जमीन रणछोड़पुरा में आवंटित की है, जो भटेवर के नजदीक ही स्थित है। वहीं क्षेत्रवासियों की दूसरी मांग हैं कि भटेवर में कॉलेज खोला जाएं। कांग्रेस राज में कुराबड़, भीण्डर व वल्लभनगर में तो कॉलेज की घोषणा की परन्तु मध्य का क्षेत्र होने के बावजुद भटेवर अछूता रह गया। जबकि भटेवर व खरसाण पंचायतों ने लिखित में दिया हैं कि दोनों उच्च माध्यमिक विद्यालयों को मर्ज करके एक में कर दिया जाएं व एक में कॉलेज खोल दिया जाये जिससे कॉलेज के लिए भवन भी बना हुआ तैयार मिल जायेगा व राज्य सरकार पर इसका वित्तीय भार भी नहीं पड़ेगा। यह क्षेत्र जनजाति बाहुल्य है व कई बालिकाएं कॉलेज नहीं होने की वजह से उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती है। इसलिए सरकार इस पर विचार करके भटेवर को कॉलेज की सौगात दे दे तो बच्चों के भविष्य के लिए बड़ा कदम साबित होगा।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like