उदयपुर। शहर के ख्यातिप्राप्त चित्रकार ओम प्रकाश सोनी, बिजौलिया को मेवाड़ विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में “डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी” की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। सोनी को चित्रकला, कैलीग्राफी और प्राचीन पांडुलिपि पढ़ने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया।
दीक्षांत समारोह गंगरार में डॉ अशोक कुमार गदिया चेयरपर्सन, मेवाड़ विश्वविद्यालय, मुख्य अतिथि उद्योगपति और समाजसेवी मोतीलाल ओस्वाल, एम.डी., मोतीलाल ओस्वाल फाइनेंशियल सर्विसेज़ एवं श्री आलोक मिश्रा, वाईस चांसलर की उपस्थिति में शनिवार को आयोजित किया गया था। सोनी को मानद उपाधि से सम्मानित किए जाने पर कला जगत में हर्ष व्याप्त है।