टीम लीडर इबोम शा बताते हैं कि इस नृत्य में नर्तकियां फने (लोअर), ख्वांग चेट (लोअर पर बांधने का वस्त्र), लेसन फुरित (कुर्ती), और कजेंग लेई (सिर पर टोपीनुमा) पहनती हैं। आभूषणों में मरई परेन (हार) तथा खुजी (कंगन) शामिल होते हैं। वहीं, नर्तक फैजोम (धोती), लेसन फुरित (शर्ट), ख्वांग चेट और निखम ख्वांग (पगड़ी) पहनते हैं। शा ने बताया कि यह लोक नृत्य फेस्टिवल के दौरान लाई हारोबा के मंदिर के सामने किया जाता है।