उदयपुर। श्री खाटू श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट की ओर से शनिवार 14 दिसंबर को सवीना चौराहा, सेक्टर-14, 100 फीट रोड , सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन होगा।
श्री खाटू श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट की ओर से कैलाश गर्ग ने बताया कि यह भजन संध्या शाम 6 बजे से प्रारंभ होगी। संध्या में नीमच से अशरफ भाई एंड पार्टी, दीपक अरोडा, मास्टर अगसद व अनिल भट्ट तथा स्थानीय कलाकारों की ओर से बाबा के एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। बाबा का विशेष फूलों से भव्य श्रृंगार किया जाएगा। भजन संध्या में सभी भक्तों को आमंत्रित किया गया है।