GMCH STORIES

### कैंसर की शुरुआती पहचान के लिए स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज का नया टेस्ट

( Read 1224 Times)

02 Dec 24
Share |
Print This Page
###  कैंसर की शुरुआती पहचान के लिए स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज का नया टेस्ट


बेंगलुरु, भारत की प्रमुख जीनोमिक्स और बायोइनफॉरमैटिक्स कंपनी स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज ने कई तरह के कैंसरों का जल्द पता लगाने के लिए एक नए रक्त आधारित टेस्ट की शुरुआत की है। कैंसरस्पॉट नाम का यह टेस्ट, कैंसर ट्यूमर डीएनए की पहचान करने के लिए विश्व स्तर पर स्वीकृत मिथाइलेशन प्रोफाइलिंग तकनीक का उपयोग करेगा। स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है।

कैंसरस्पॉट रक्त में कैंसर डीएनए मिथाइलेशन सिग्नेचर की पहचान के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग और विश्लेषण प्रक्रिया का इस्तेमाल करता है। यह कैंसर जांच का सरल और सुविधाजनक विकल्प है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की बोर्ड सदस्या ईशा अंबानी पीरामल ने कहा, "रिलायंस मानवता की सेवा और चिकित्सा के भविष्य को नया आकार देने के लिए प्रतिबद्ध है। स्ट्रैंड का नया कैंसर पहचान टेस्ट एक बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा समाधान है।"

स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज के सीईओ डॉ. रमेश हरिहरन ने कहा, "कैंसर से लड़ने और जीतने के लिए समय पर चेतावनी देना ज़रूरी है। हमें कैंसर पहचान परीक्षण शुरू करने पर गर्व है।" जीनोमिक्स डायग्नोस्टिक्स एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन डॉ. चार्ल्स कैंटर ने किया, जो जीनोमिक्स और बायोफिजिकल केमिस्ट्री विशेषज्ञ हैं। 33,000 वर्ग फीट में फैली यह एक अत्याधुनिक प्रयोगशाला है।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like