GMCH STORIES

त्वरित टिप्पणी :गोपेन्द्र नाथ भट्ट 

( Read 1335 Times)

02 Dec 24
Share |
Print This Page
त्वरित टिप्पणी :गोपेन्द्र नाथ भट्ट 

राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस माह की नौ,दस और ग्यारह तारीख़ को होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का उद्घाटन करने के साथ ही राजस्थान की भजनलाल सरकार के एक साल पूरा होने के जलसे में शामिल होने के लिए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने दो बार राजस्थान की यात्रा  करेंगे। आगामी 15 दिसंबर को राजस्थान में भाजपा की भजनलाल सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने वाला है। संयोग से उस दिन मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का जन्म दिवस भी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए राजस्थान सरकार पलक पाँवड़े बिछा कर उनकी प्रतीक्षा में हैं क्योंकि प्रधानमंत्री इस बार राजस्थान को विशेष अहमियत दे रहें है। राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकारों के कार्यकाल का भी एक वर्ष पूरा हो रहा है लेकिन इस अवसर पर राजस्थान को प्रधानमंत्री मोदी को अपने बीच होने का सौभाग्य मिलेगा।


 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट मेगा इवेंट के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ करेंगे और 15 दिसंबर को भजनलाल सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर पूर्वी राजस्थान के लिए लाइफ लाइन बनने जा रही प्रदेश की एक बहुत बड़ी परियोजना पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) का शिलान्यास करेंगे।


 

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के मेगा इवेंट और भजन लाल सरकार की पहली वर्षगाँठ से जुड़े समारोह के लिए राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगर जयपुर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। समिट के आयोजन स्थल जेआईसीसी सीतापुरा तक जाने वाली सभी सड़कों का सुदृढ़ीकरण और नवीनीकरण करने के साथ ही सड़क के दोनों ओर की दीवारों पर राजस्थामी पेंटिंग आदि कार्य किए जा रहे है।सांगानेर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के दोनों टर्मिनलों, रेल्वे स्टेशनों और बस अड्डा एवं मेट्रो स्टेशनों पर आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ ही नगर के होटलों में अतिथियों को ठहराने के माकूल प्रबन्ध तथा वीवीआईपी मूवमेंट से जुड़ी हर व्यवस्था को चाक चौबन्द किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा स्वयं सभी व्यवस्थाओं का ज़ायज़ा ले रहे है । उन्होंने हाल ही बस में बैठ कर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ जयपुर नगर का  


भ्रमण किया है तथा ख़ुद ही बारीकी से सभी तैयारियों की गहराई से जानकारी ले रहे हैं।

मुख्यमन्त्री शर्मा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बाबा सांगा की पावन धरा सांगानेर के दादिया गाँव में राज्य सरकार की पहली वर्षगाँठ पर आयोजित होने वाली विशाल जनसभा के सभा स्थल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ और भाजपा के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी गण भी मौजूद थे। मुख्यमन्त्री शर्मा ने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं कार्यक्रम से जुड़ी समस्त आवश्यक तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के लिए दिशा-निर्देश दिए।

भजन लाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर  प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी, महत्वाकांक्षी और पुनर्गठित पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना की नींव रख कर प्रदेशवासियों को नये वर्ष की एक बड़ी सौगात देंगें। पूर्वी राजस्थान की जीवन रेखा बनने जा रही पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का शिलान्यास और भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर जयपुर में सांगानेर टोंक रोड पर वाटिका के आगे स्थित दादिया गांव में आयोजित की जा रही बड़ी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। पूर्व में पूर्वी राजस्थान के13 जिलों को लाभान्वित करने वाली पुनर्संशोधित अब 21 जिलों को लाभान्वित करने वाली पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना के लिए भजन लाल सरकार द्वारा  केंद्र सरकार, मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकार के मध्य कुछ अर्से पहले ही एक एमओयू किया गया है। ईआरसीपी पर केंद्र और राज्य सरकार 45 हजार करोड़ खर्च करेगी। इस महत्वाकाँक्षी प्रोजेक्ट से राजस्थान में कृषि, उद्योगों और पेयजल के लिए जयपुर, टोंक, अजमेर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, अलवर, भरतपुर और धौलपुर के साथ ही इस परियोजना में नये जोड़े गये जिलों दूदू, कोटपूतली-बहरोड़, डीग, शाहपुरा, केकड़ी, ब्यावर और गंगापुर तक पेयजल और सिंचाई के लिए पानी पहुंचेगा। इससे इन इलाक़ों की तस्वीर और तक़दीर बदलेंगी।

भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर राज्य भर में संभाग और जिला स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। माना जा रहा है कि सरकार इस मौके पर गरीब, किसान, महिला और युवाओं सहित राज्य के सभी वर्गों को कई सौगातें देने जा रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार जनता को अपने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा भी देगी। भजन लाल सरकार का कहना है कि भाजपा ने चुनाव के समय संकल्प पत्र में जो वादे किए थे उन्हें  सरकारी संकल्प पत्र बना कर एक-एक करके पूरा करने के लिए राज्य सरकार संकल्पित हैं। 

 

जयपुर  में आयोजित  होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में देश-विदेशों से कई उद्योगपति और प्रवासी राजस्थानी आ रहे हैं। राजस्थान की पहचान देश ही नहीं पूरी दुनिया भर में है और प्रवासी  राजस्थानी प्रदेश,देश और विदेश के हर कोने में रहते हैं।उन सभी राजस्थानियों के मन में प्रदेश के लिए कुछ करने की भावना और इच्छा शक्ति भी है। राजस्थान की संस्कृति और परंपराएं देश-विदेश में अपनी अलग ही पहचान रखती हैं, इसलिए जो भी निवेशक समिट में शामिल होंगे उन्हें राजस्थान की कला,संस्कृति और व्यंजनों से भी रूबरू कराया जाएगा। समिट के दूसरे दिन 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानियों के लिए एक विशेष कार्यक्रम रखा गया है। इन्वेंस्टमेंट समिट को लेकर अब तक विभिन्न विभागों द्वारा 25 लाख करोड़ रुपए के 7 हजार से अधिक एमओयू  स्वीकृत किए जा चुके हैं। राज्य सरकार द्वारा  निवेशकों को लेकर नई निवेश प्रोत्साहन नीतियां भी लाई जा रही हैं। भजन लाल सरकार अपने कार्यकाल के पहले ही वर्ष में यह आयोजन कर एक नया संदेश भी देना चाहती है। प्रदेश में ऐसे मेगा आयोजन पहले भी हुए है लेकिन बताया जा रहा है कि पिछली सरकारों के कार्यकालों के अंतिम वर्ष में ये आयोजन होने से इसके अपेक्षित परिणाम नहीं मिल सके हैं। भजन लाल सरकार की मानना है कि पहले वर्ष में आने वाले निवेश प्रस्तावों को ज़मीन पर उतारने के लिए उन्हें पूरे चार साल मिलेंगे। निवेश प्रस्तावों के धरातल पर उतरने से ही निवेशकों का राज्य सरकार के प्रति विश्वास बढ़ेगा तथा प्रदेश में और अधिक निवेश आने का मार्ग भी प्रशस्त होगा।

 

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रदेश में मौजूद निवेश की अपार सम्भावनाओं को देखते हुए इस मेगा समिट से राजस्थान सरकार की मंशा  के अनुरूप कितना निवेश आयेगा और उसमें से कितना धरातल पर उतरेगा?

 

 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like